राकांपा ने की मनपा चुनाव की तैयारी, इच्छुक उम्मीदवारों से चर्चा शुरू

NCP prepares for municipal elections, starts discussion with interested candidates
राकांपा ने की मनपा चुनाव की तैयारी, इच्छुक उम्मीदवारों से चर्चा शुरू
नागपुर राकांपा ने की मनपा चुनाव की तैयारी, इच्छुक उम्मीदवारों से चर्चा शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राकांपा ने मनपा चुनाव की तैयारी के तहत इच्छुक उम्मीदवारों से चर्चा शुरू की है। पार्टी के शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे की अध्यक्षता में एक बैठक में विविध विषयों पर चर्चा की गई। उसमें इच्छुक उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी भी पेश की। पेठे ने कहा कि राकांपा ने अकेले बल पर चुनाव लड़ने की तैयारी की है। सभी प्रभागों में सक्षम उम्मीदवार उतारने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवारों को चुनावी रणनीति के तहत जनसंपर्क बढ़ानेे के लिए भी कहा गया है। बैठक में प्रकाश गजभिये, आभा पांडे, अनिल अहिरकर, ईश्वर बालबुधे, वर्षा शामकुले, लक्ष्मी सावरकर, शैलेंद्र तिवारी, रवि पराते, रमण ठवकर, रिज़वान  अंसारी, शैलेश पांडे, सुखदेव वजारी, राजेश पाटील,  विशाल खांडेकर, संतोष सिंह, श्रीकांत गोगरे उपस्थित थे। 

Created On :   6 Feb 2022 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story