31 को वर्धा में आ रहे हैं राकांपा सुप्रीमो शरद पवार

NCP supremo Sharad Pawar is coming to Wardha on 31st
31 को वर्धा में आ रहे हैं राकांपा सुप्रीमो शरद पवार
तैयारियां 31 को वर्धा में आ रहे हैं राकांपा सुप्रीमो शरद पवार

डिजिटल डेस्क, वर्धा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद शरदचंद्र पवार 31 अक्टूबर की सुबह नागपुर से वर्धा आने वाले हैं। यह जानकारी राकांपा के जिलाध्यक्ष सुनील राऊत ने दी है। स्थानीय शिववैभव सभागृह में आयोजित राकांपा की बैठक में यह जानकारी सुनील राऊत ने दी। वर्धा में राकांपा की ओर से कुछ पदाधिकारियों के संकल्प शिविर का आयोजन होकर इसमें नागपुर विभागीय जिले से याने नागपुर, चंद्रपुर, गड़चिरोली, भंडारा, गोंदिया व वर्धा जिले का समावेश रहेगा। इस समय शरद पवार की दोपहर 3 बजे तक उपस्थिति रहेगी व  प्रदेशाध्यक्ष विधायक जयंत पाटील इस चिंतन शिविर में उनके साथ उपस्थित रहकर जिले की समीक्षा करेंगे, एेसा भी उन्होंने स्पष्ट किया।

इस बैठक को राकांपा के जेष्ठ नेता पूर्व विधायक सुरेश देशमुख, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते, प्रदेश महासचिव किशोर माथनकर, जिले के पार्टी निरीक्षक राजाभाऊ ताकसाले, प्रदेश उपाध्यक्ष दिवाकर गमे, महिला जिलाध्यक्षा ज्योति देशमुख, प्रा. सुरेखा देशमुख, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनवणे की मंच पर उपस्थिति थी।

प्रमुख कार्यकर्ताओं में सामाजिक न्याय विभाग के जिलाध्यक्ष धनराज तेलंग, जिला उपाध्यक्ष शरद कांबले, किसान सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कोकाटे, युवक राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप किटे, ओबीसी सेल के उपाध्यक्ष किशोर किनकर, देवली पुलगांव विधानसभाध्यक्ष संजय कामनापुरे, कार्यालयीन महासचिव विकास खोडके, प्रवीण पेठे, विनोद पांडे, महासचिव विनय डहाके, शहर अध्यक्ष मुन्ना झाडे, तहसील अध्यक्ष पंकज घोडमारे, युवक प्रदेश संगठक शिवराज शिंदे, जिला उपाध्यक्ष संदीप भांडवलकर, कोषाध्यक्ष अंबादास वानखेडे, विजय सुरकार आदि की प्रामुख्य से उपस्थिति थी।

Created On :   10 Oct 2022 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story