जिले में राकांपा को जल्द मिलेगा संपर्क मंत्री, पवार से पदाधिकारियों की हुई चर्चा

NCP will soon get contact minister in the district, officials discussed with Pawar
जिले में राकांपा को जल्द मिलेगा संपर्क मंत्री, पवार से पदाधिकारियों की हुई चर्चा
नागपुर जिले में राकांपा को जल्द मिलेगा संपर्क मंत्री, पवार से पदाधिकारियों की हुई चर्चा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में संगठनात्मक कार्यों को गति देने के लिए राकांपा की ओर से जल्द ही संपर्क मंत्री नियुक्त किया जाएगा। राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने स्थानीय पदाधिकारियों से कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील से चर्चा करके इस संबंध में त्वरित निर्णय लेने को कहा जाएगा। गौरतलब है कि राकांपा के प्रदेश सचिव दिलीप पनकुले सहित अन्य नेताओं ने संपर्क मंत्री नियुक्त करने की मांग पहले भी की थी। पदाधिकारियों का कहना है कि अनिल देशमुख के मंत्री पद से हटने के बाद से जिले में संपर्क मंत्री के तौर पर संरक्षक नहीं है। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बात को संगठन व सरकार के स्तर पर पहुंचाने के लिए संपर्क मंत्री नियुक्त किया जाना चाहिए। बुधवार को पदाधिकारियों ने शरद पवार से मुलाकात कर इसी विषय को रखा था। चर्चा में शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे, अनिल अहिरकर, दीनानाथ पडोले, शेखर सावरबांधे, बजरंग सिंह परिहार, वेदप्रकाश आर्य, सोपान शिरसाट उपस्थित थे। जनसमस्याओं का हो शीघ्र निदान : राकांपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने शरद पवार को िवविध विषयों को लेकर निवेदन दिया। इसमें मनपा क्षेत्र की जनसमस्याओं का विषय प्रमुखता से था। शहर महासचिव आनंद सिह व उपाध्यक्ष दत्तू थेटे ने निवेदन के माध्यम से कहा कि लंबे समय तक मनपा की सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा ने शहर में मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया है। लिहाजा जनसमस्याओं को दूर करने से राकांपा जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत होगी। 
        

Created On :   19 Nov 2021 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story