NCP का चुनावी घोषणा पत्र : किसानों को पूर्ण कर्जमाफी और तीन तलाक कानून खत्म करने का वादा

NCPs Electoral Declaration : Promise to End Three Divorce Law
 NCP का चुनावी घोषणा पत्र : किसानों को पूर्ण कर्जमाफी और तीन तलाक कानून खत्म करने का वादा
 NCP का चुनावी घोषणा पत्र : किसानों को पूर्ण कर्जमाफी और तीन तलाक कानून खत्म करने का वादा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है। पार्टी ने सभी किसानों की कर्जंमाफी के साथ ही तीन तलाक कानून खत्म करने की बात कही है। पार्टी ने वादा किया है कि सत्ता में आए तो किंडर गार्डन (शिशु) से लेकर स्नातक तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। सोमवार को घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसेपाटील ने 24 पेज वाला घोषणा पत्र तीन भाषाओं मराठी, हिंदी व अंग्रेजी में जारी किया। उन्होंने कहा कि भले ही हम कम सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन केंद्र में यूपीए की सरकार बनने के बाद इन वादों को लागू कराया जाएगा। राकांपा के घोषणा पत्र में वादों से ज्यादा केंद्र की एनडीए सरकार के कामकाज की आलोचना की गई है। राकांपा घोषणा पत्र की मुख्य बातें इस प्रकार है

•    सभी किसानों के लिए सम्पूर्ण कर्जमाफी
•    तीन तलाक कानून को करेंगे रद्द
•    मुसलमानों, ईसाईयों और भाषाई अल्पसंख्यकों के रोजगार के लिए वित्त निगमों की स्थापना
•    अल्पसंख्यक छात्रों को निजी शिक्षा संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए फीस का 50 फीसदी हिस्सा सरकार वहन करेगी।
•    पैदावार की लागत कम करनमे खेतिहारी मजदूरों को उनकी मजदूरी का कुछ हिस्सा नरेगा 
•    खेती को लेकर जागरूकता पैदा स्कूली पाठ्यक्रम में कृषि आधारित वर्ग 
•    सुल्म, लघु और मझोले उद्योगों को बढ़ावा देने आर्थिक सहायता में करेंगे बढोतरी
•    जीएसटी के लिए एकल अथवा अधिकतम दो दरें
•    सिर्फ विलासिता वाली वस्तुओं पर 28 फीसदी जीएसटी
•    सरकारी अस्पतालों का आधुनिकीकरण और मुफ्त दवाएं
•    स्वास्थ्य का अधिकार सुनिश्चित करने बनाएंगे कानून
•    महिलाओं में एनिमिया उन्मूलन पर विशेष जोर
•    किंडर गार्टन (शिशु) से लेकर स्नातकोत्तर तक लडकियों 
•    छात्र अधिकार आयोग का गठन
•    अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को सक्रिय खिलाडी बने रहने तक मासिक भत्ता
•    70 वर्ष आयु वाले बुजुर्गों के लिए घर पहुंच बैंकिग सुविधा
•    वरिष्ठ नागरिक संगठनों के लिए मेडिकल उपकरण खरीदने हर साल 25 हजार की मदद
•    चीन के साथ कामकाजी संबंध रखेंगे कायम, पाकिस्तान से शुरु करेंगे बातचीत
•    अमेरिका के साथ संबंधों को देंगे विस्तार, रुस के साथ फिर से बहाल करेंगे संबंध

Created On :   25 March 2019 8:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story