- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 9 और 10 मई को होने वाली BE समेत...
9 और 10 मई को होने वाली BE समेत करीब 70 परीक्षाएं स्थगित

डिजिटल डेस्क,नागपुर। यूनिवर्सिटी ने 9 और 10 मई को प्रस्तावित अपने एग्जाम्स स्थगित करने का निर्णय लिया है। इनमें मुख्य रूप से BE के एग्जाम्स शामिल हैं। दरअसल, 10 मई को MHCET की एग्जाम है। इसी को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी को अपनी परीक्षा स्थगित करनी पड़ी।
फिर टाइम टेबल बदलेगा
परीक्षा नियंत्रक डॉ.नीरज खटी के अनुसार, इस दौरान इंजीनियरिंग की ही अधिकांश परीक्षाएं ली जाने वाली थीं। कॉमर्स के कुछ पाठ्यक्रमों की भी परीक्षा होने वाली थी। मगर MHCET एग्जाम के चलते अधिकांश कॉलेजों में इसका केंद्र होगा। ऐसे में यूनिवर्सिटी के एग्जाम्स और ग्रीष्मकालीन एग्जाम्स आपस में टकरा रहे थे। जिसके कारण यूनिवर्सिटी ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि विश्वविद्यालय की एग्जाम्स में सबसे अधिक स्टूडेंट्स संख्या वाली एग्जाम्स में BE का भी समावेश है।
लिहाजा, एक बार फिर यूनिवर्सिटी टाइम टेबल बदलने जा रहा है। इसके पूर्व भी 24 मार्च को हुए दीक्षांत समारोह के चलते यूनिवर्सिटी ने 130 पाठ्यक्रमों की एग्जाम पहले 8 अप्रैल को स्थगित की और इसके बाद 8 अप्रैल की एग्जाम्स 9 अप्रैल और बाद के चरणों में स्थगित की थी। यूनिवर्सिटी द्वारा एग्जाम्स की तिथि बदलने से जहां यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ता है वहीं स्टूडेंट्स को भी परेशानी उठानी पड़ती है।
विद्यार्थियों को राहत मिलेगी
10 मई को होने वाली MHCET एग्जाम से यूनिवर्सिटी की एग्जाम्स की तिथि टकराने के चलते स्टूडेंट्स का भी टेंशन बढ़ गया था। इंजीनियरिंग के बाद कैरियर विकल्प बदल कर फार्मेसी जैसे विषयों को चुनने की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए लगभग रास्ते बंद हो गए थे। लेकिन चूंकि यूनिवर्सिटी ने एग्जाम्स को स्थगित किया है, स्टूडेंट्स को इससे कुछ राहत मिलेगी। मगर अन्य स्टूडेंट्स जो यूनिवर्सिटी एग्जाम्स की तैयारियों में जुटे थे। उन्हें अपना समर वैकेशन फिर से शेड्यूल करना पड़ेगा।
पहले भी बदली गई थी एग्जाम्स की डेट
उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सिटी द्वारा विगत दिनों दीक्षांत समारोह के लिए भी कुछ एग्जाम्स की डेट बदली गई थी। उस समय भी नया टाइम टेबल बनाना पड़ा था इस बार भी कुछ उसी तरह की स्थिति निर्माण हो रही है।
Created On :   20 April 2018 1:49 PM IST