- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- तीन गुना बढ़े विकास शुल्क को रद्द...
तीन गुना बढ़े विकास शुल्क को रद्द करने NIT का घेराव, राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार द्वारा गुंठेवारी अंतर्गत नियमितीकरण (विकास) शुल्क तीन गुना बढ़ाने के विरोध में भाजपा ने गुरुवार को नासुप्र कार्यालय का घेराव किया। बढ़े शुल्क को कम करने की मांग करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। शहर अध्यक्ष व विधायक प्रवीण दटके, महापौर दयाशंकर तिवारी के नेतृत्व में घेराव किया गया। इस संबंध में नासुप्र सभापति मनोज कुमार सूर्यवंशी को निवेदन सौंपते हुए भाजपा ने कहा कि पिछले दो साल से कोविड के कारण सभी नागरिक हलाकान हैं। लोग काम धंधे, नौकरी जाने से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। सरकार के इस निर्णय से जनता में तीव्र रोष है। गुंठेवारी कानून अंतर्गत नागरिकों ने अपनी मेहनत की रोजी-रोटी से 100 रुपए प्रति वर्ग फीट अनुसार प्लाट खरीदी किया। सरकार की अन्यायकारक भूमिका है। आघाड़ी सरकार का एक भी प्रवक्ता और एक भी मंत्री इस पर बोल नहीं रहा है। भाजपा ने बढ़ाए गए शुल्क का जीआर तुरंत रद्द करने की मांग की।
तीव्र आंदोलन की चेतावनी
जीआर रद्द नहीं करने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर विधायक कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे, मोहन मते, पूर्व विधायक मिलिंद माने, मनपा में सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे, नासुप्र विश्वस्त संजय बंगाले, स्थायी समिति सभापति प्रकाश भोयर, महामंत्री नरेंद्र बोरकर, रामभाऊ आंबुलकर आदि उपस्थित थे।
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मिले मेघे
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से भाजपा नेता व पूर्व सांसद दता मेघे ने मुलाकात की। बुधवार को वर्धा रोड स्थित एक होटल में यह मुलाकात हुई। मुलाकात को अनौपचारिक बताया जा रहा है। मेघे राकांपा में भी रहे हैं। वे पवार के खास माने जाते थे, लेकिन 2014 के पहले वे राकांपा से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। फिलहाल इस मुलाकात ने पुरानी बातों को हवा दे दी है।
Created On :   19 Nov 2021 6:35 PM IST