रोजगार चाहने वालों और देने वालों में समन्वय की जरूरत : फडणवीस

Need to coordinate among job seekers and recruiters: Fadnavis
रोजगार चाहने वालों और देने वालों में समन्वय की जरूरत : फडणवीस
रोजगार चाहने वालों और देने वालों में समन्वय की जरूरत : फडणवीस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दुनिया में सबसे तेज गति से विकास कर रही भारतीय अर्थव्यवस्था को आज बड़ी संख्या में कुशल लोगों की जरूरत है। एक तरफ युवाओं को रोजगार की जरूरत है, दूसरी तरफ उद्यम को कुशल कर्मचारियों की जरूरत है। ऐसे में, ऐसे मंच की जरूरत है, जहां दोनों एक दूसरे के काम आ सकें। यह विचार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फाॅर्च्यून फाउंडेशन की ओर से आयाेजित यूथ एम्पॉवरमेंट समिट के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। 

उद्योगों के अनुसार प्रशिक्षण जरूरी-गडकरी
कार्यक्रम के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि, यहां के युवाओं को विदर्भ में आ रहे उद्योगों के अनुसार शिक्षित व प्रशिक्षित करने की जरूरत है। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित वित्त व नियोजन व वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि, आज नौकरी करने वालों की नहीं, नौकरी देने वालों की जरूरत है। वसंतराव देशपांडे सभागृह में आयोजित तीन दिवसीय यूथ एम्पॉवरमेंट समिट की शुरुआत दीप प्रज्वलन व अतिथियों के स्वागत से हुई। प्रास्ताविक पूर्व महापौर व विधायक अनिल सोले ने किया।

कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री संभाजी पाटील निलंगेकर, सांसद कृपाल तुमाने, दत्ता मेघे, महापौर नंदा जिचकार, जिला परिषद अध्यक्ष निशा सावरकर, विधायक सुधाकरराव देशमुख, गिरीश गांधी, जिलाधिकारी अश्विन मुद्गल, पुलिस आयुक्त भूषण कुमार उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।

विशेषज्ञों ने किया मार्गदर्शन
सम्मेलन में पहले सत्र में मेट्रो में राेजगार विषय पर मेट्रो के व्यवस्थापकीय संचालक ब्रिजेश दीक्षित ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। दूसरे सत्र में ऊर्जा व नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में रोजगार विषय पर विश्वास पाठक और डॉ. निरंजन देशकर ने मार्गदर्शन किया। तीसरे सत्र में स्टार्ट अप, स्टैंड अप, कौशल विकास के माध्यम से रोजगार निर्माण विषय पर वित्त व नियोजन तथा वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और आईएएस अधिकारी असीम गुप्ता ने युवाओं को संबोधित किया। अंतिम सत्र में ‘जीनियस ची जोपासना’ विषय पर आईएएस अधिकारी अविनाश धर्माधिकारी ने मार्गदर्शन किया।  

योजनाओं के लाभार्थियों को धनादेश का वितरण
कार्यक्रम में विविध योजनाओं के लाभार्थियों को धनादेश का वितरण किया गया। साथ नागपुर महानगर पालिका की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का सत्कार किया गया। इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट में अहम भूमिका निभाने वालों का सत्कार किया गया। संगठन के चार वर्ष की उपलब्धियों पर तैयार पुस्तक व सीडी का विमोचन किया गया।  

Created On :   5 Jan 2019 3:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story