गडकरी ने कहा - सिर आंखों पर जनता का निर्णय, अब चुनावी कड़वाहट भुलाएं, महाराष्ट्र के 6 विधायक बन गए सांसद

Need work together for development of Country - Gadkari
गडकरी ने कहा - सिर आंखों पर जनता का निर्णय, अब चुनावी कड़वाहट भुलाएं, महाराष्ट्र के 6 विधायक बन गए सांसद
गडकरी ने कहा - सिर आंखों पर जनता का निर्णय, अब चुनावी कड़वाहट भुलाएं, महाराष्ट्र के 6 विधायक बन गए सांसद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुरुवार को आए चुनावी नतीजों के रूझान को देख जीत के प्रति आश्वस्त नितीन गडकरी ने पत्रकार परिषद में कई विषयों पर खुल कर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए को मिली अभूतपूर्व सफलता को लोगों का विश्वास मान कर मैं आभार व्यक्त करता हूं। लोगों ने हमारे बीते पांच वर्षों के विकासकार्यों को देख एक और मौका दिया है। हम देश को आर्थिक ताकत बनाने और देश के किसानों और गरीबों के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। गडकरी ने बातों-बातों में जलसंवर्धन और जलमार्ग के क्षेत्र मंे काम करने की इच्छा जताई।

Created On :   23 May 2019 4:41 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story