कान में घुसा कंकड़ तो निकाला नहीं, ऑपरेशन के बाद कपास अंदर ही छोड़ दिया

Negligence of Sevagram Hospital - left the cotton inside after the operation
कान में घुसा कंकड़ तो निकाला नहीं, ऑपरेशन के बाद कपास अंदर ही छोड़ दिया
सेवाग्राम अस्पताल की लापरवाही कान में घुसा कंकड़ तो निकाला नहीं, ऑपरेशन के बाद कपास अंदर ही छोड़ दिया

डिजिटल डेस्क, वर्धा। जिले के तरोड़ा गांव के निवासी गणेश तिमांडे के साढ़े तीन वर्षीय पुत्र वेदांत तिमांडे को 13 अक्टूबर को कान में कंकड़ जाने के कारण  बहुत तकलीफ हो रही थी, जिसके चलते वेदांत को उसके माता-पिता ने उपचार हेतु स्थानीय सेवाग्राम अस्पताल में भर्ती करवाया । 14  अक्टूबर को सेवाग्राम अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा की गई शल्यक्रिया असफल रही। बता दें कि 14 अक्टूबर को डॉक्टरों द्वारा की गई शल्यक्रिया में डॉक्टरों ने कंकड़ तो निकाला नहीं बल्कि उपयोग किया जाने वाला कपास ही कान के अंदर छोड़ दिया और मरीज को नागपुर के अस्पताल में हस्तांरित करने की सलाह दी। इसके पश्चात नागपुर के निजी अस्पताल में बालक पर की गई शल्यक्रिया सफल रही। सेवाग्राम अस्पताल की लापरवाही के चलते बालक के पिता गणेश तिमांडे और परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त  कार्रवाई करने की मांग की।

Created On :   22 Oct 2021 1:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story