लापरवाही: नहर का पानी रोककर स्टाप डेम भर लिया, ओवर फ्लो हुआ, फिर भी आगे नहीं जाने दे रहे पानी

Negligence: Stopped the canal water, filled the stop dams, overflowed, still not letting the water go further
लापरवाही: नहर का पानी रोककर स्टाप डेम भर लिया, ओवर फ्लो हुआ, फिर भी आगे नहीं जाने दे रहे पानी
लापरवाही: नहर का पानी रोककर स्टाप डेम भर लिया, ओवर फ्लो हुआ, फिर भी आगे नहीं जाने दे रहे पानी



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।  पेंच परियोजना की टेल डिस्ट्रीब्यूटरी नहर का पानी भांडखापा गांव से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। करीब 10 दिन पहले से यहां के कुछ ग्रामीणों ने दबंगई से नहर का पानी एक फीट के पाइप के जरिए कुलबहरा नदी में मोड़ लिया। जिससे कुलबहरा का स्टाप डेम लबालब होकर ओवर फ्लो होने लगा है। बावजूद इसके भांडखापा के दबंग नहर का पानी आगे नहीं बढऩे दे रहे हैं। करीब 51 किमी लंबी टेल डिस्ट्रीब्यूटरी नहर का पानी 23 वें किमी तक सीमित होकर रह गया है। आगे 29 किमी तक के आश्रित किसान सिंचाई के लिए नहर में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। आगे नहर का पानी नवेगांव होते हुए आखिरी बतरी गांव तक पहुंचना है। इधर नहर का पानी मोडऩे वालों की दबंगई से परेशान पेंच परियोजना के अमले ने एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया। अब तक इन जिम्मेदारों में से किसी ने भी मौके पर जाकर नहर खुलवाने की पहल नहीं की है।
4 हजार हेक्टेयर का रकबा सिंचाई से हो रहा वंचित
टेल डिस्ट्रीब्यूटरी नहर से कुल 7 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होना है। अभी 23 वें किलोमीटर यानी भांडखापा गांव तक पानी पहुंच पाया है। जिससे बमुश्किल तीन हजार हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है। आगे 29 किमी लंबी नहर पर करीब 4 हजार हेक्टेयर रकबे में सिंचाई होना है। पानी आगे नहीं बढऩे से उक्त रकबा और किसान सिंचाई की सुविधा से वंचित होने की स्थिति में हैं।
राजनीतिक रसूख बताकर अमले को धमका रहे
भांडखापा में नहर का पानी कुलबहरा नदी में मोडऩे वाले राजनीतिक रसूख के जरिए जल संसाधन विभाग के अमले को धमका रहे हैं। जिसके चलते विभाग का अमला मौके पर जाने में हिचकिचा रहा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक पहले मौके पर जाकर पाइप हटाने की कोशिश की गई लेकिन  कुछ ग्रामीणों ने उन्हें धमकाने की कोशिश की। जिसकी जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एसडीएम व पुलिस को दी गई है।
रेग्यूलर डिविजन की चूक से खाली रह गया स्टाप डेम
भांडखापा में कुलबहरा नदी पर बना स्टाप डेम भी जल संसाधन विभाग के रेग्यूलर डिविजन की चूक से खाली रह गया था। दरअसल बारिश के दो माह बाद तक जल संसाधन विभाग स्टाप डेम के गेट बंद नहीं कर पाया था। जिले भर में विभाग के 29 स्टाप डेम हैं। आनन फानन अब बोरी बंधान किया गया है। फ्लो कम होने से स्टाप डेम नहीं भर पा रहे हैं। नतीजतन भांडखापा में ग्रामीणों ने नहर का पानी स्टाप डेम की ओर मोड़ लिया।
इनका कहना है...
 टेल डिस्ट्रीब्यूटरी केनाल का पानी भांडखापा से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। यहां जबरन नहर में पाइप डालकर पानी स्टाप डेम में भरा जा रहा है। स्थिति से एसडीएम व तहसीलदार को अवगत कराया है।
- आशीष महाजन, ईई, पेंच परियोजना

Created On :   24 Dec 2020 11:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story