- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा को...
जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क परासिया/छिंदवाड़ा। कोयलांचल के मायावाड़ी में जमीन विवाद को लेकर एक भतीजे ने अपने बीमार चाचा के साथ जमकर मारपीट की और उसकी हत्या कर दी। मृतक घायल अवस्था में घर में ही पड़ा रहा। उसकी मौत के लगभग 20 घंटे बाद परिजनों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। मिली जानकारी के अनुसार मायावाड़ी टोला निवासी अटल शाह मर्सकोले पिछले कुछ दिनों से बीमार था। मृतक का भतीजा कमलेश शाह मर्सकोले उसकी जमीन के बंटवारे को लेकर अड़ा हुआ था। इसी बात पर कमलेश ने शनिवार की रात अटल शाह के साथ जमकर मारपीट की और चला गया। अटल शाह घायल अवस्था में ही घर में पड़ा रहा लेकिन किसी ने उसका उपचार कराने का प्रयास नही किया। रविवार की दोपहर अटलशाह की मौत हो गई। इस बात की सूचना उसके परिजनों ने सोमवार की सुबह पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी कमलेश के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मां की जमीन के बंटवारे का था विवाद-
मृतक व उसके भाईयों की लगभग साढ़े सात एकड़ जमीन है। जिसमें मृतक अटलशाह, और उसके अन्य दो भाई इस जमीन में दो-दो एकड़ में कास्त कर रहे थे। लगभग डेढ़ एकड़ जमीन उसकी मां के नाम से कास्त की जा रही थी। हाल ही में मृतक की मां का देहांत हो गया, जिसकी जमीन के बंटवारे को लेकर उसका भतीजे के साथ विवाद चल रहा था। अटल मां की रोटी के बाद जमीन बंटवारे की बात कह रहा था और आरोपी कमलेश तत्काल बंटवारे पर अड़ा हुआ था।
नही कराया इलाज, मौत की सूचना देने में भी देरी-
शनिवार की रात मारपीट किए जाने के बाद भी मृतक की पत्नी या भाईयों ने उसे अस्पताल तक पहुंचाने का प्रयास नही किया। जबकि तीनों भाई और उनका परिवार आसपास ही रहतेे हैं। मारपीट के बाद दूसरे दिन अटल की मौत हो गई, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को लगभग 20 घंटे बाद दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल शुरू की है।
इनका कहना है-
घटना की सूचना मिलने के बाद शव का पीएम कराया गया है और प्राथमिक पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतक के भतीजे के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
-अनिल सिंह, टीआई परासिया
Created On :   23 Dec 2019 10:39 PM IST