सुपारी देकर पार्षद चाचा पर भतीजों ने कराया हमला

Nephews attacked the councilor uncle by giving betel nut
सुपारी देकर पार्षद चाचा पर भतीजों ने कराया हमला
- 28 हजार रुपए में तय हुआ था सौंदा, मामला दर्ज सुपारी देकर पार्षद चाचा पर भतीजों ने कराया हमला

डिजिटल डेस्क पांढुर्ना/छिंदवाड़ा। पांढुर्ना के पार्षद सुरेश खोड़े पर अज्ञात युवकों ने जानलेवा हमला किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि इस हमले के मास्टर माइंड पार्षद के भतीजे है। पुरानी रंजिश के चलते भतीजों ने नागपुर के चार बदमाशों को चाचा पर हमला करने 28 हजार रुपए की सुपारी दी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि 9 अप्रैल की रात पार्षद सुरेश खोड़े से मारपीट की घटना हुई थी। पार्षद की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि पार्षद सुरेश खोड़े और भतीजे तुषार गोपाल खोड़े और पंकज उर्फ  पवन प्रभाकर खोड़े के बीच डेकोरेशन के व्यापार को लेकर पुरानी रंजिश थी। इसी के चलते दोनों भतीजों ने नागपुर के शरद बोधिले, नागेश कांडागले, अभिनय काकड़े और राहुल मानकर को 28 हजार रुपए की सुपारी देकर अपने चाचा सुरेश खोड़े पर हमला करवाया था। जांच के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 120बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार, दो बाइक व लोहे की रॉड पुलिस ने जब्त की है।
कार ढाबे पर खड़ी कर बाइक से पहुंचे थे हमलावर-
नागपुर से हमलावर किराए की कार से पांढुर्ना पहुंचे थे। यहां एक ढाबे में कार खड़ी कर चारों बदमाश दो बाइक पर घटनास्थल पहुंचे थे। पार्षद पर हमला कर भागते वक्त बदमाश एक बाइक मौके पर छोडकऱ भाग निकले थे। बाइक और कार के नम्बर से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।

Created On :   21 April 2022 11:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story