नया प्रयास - स्कूल बंद होने से रुकी नहीं पढ़ाई, गांव के युवाओं ने चलाई मोहल्ला क्लास

New attempt - school stopped, education did not stop, village youth started Mohalla class
 नया प्रयास - स्कूल बंद होने से रुकी नहीं पढ़ाई, गांव के युवाओं ने चलाई मोहल्ला क्लास
 नया प्रयास - स्कूल बंद होने से रुकी नहीं पढ़ाई, गांव के युवाओं ने चलाई मोहल्ला क्लास

ऑनलाइन कक्षाओं में मोबाइल नेटवर्क के कारण नहीं लग रही थी कक्षाएं
 तामिया के गांवों में रहने वाले युवाओं की पहल, बस्ती वालों ने किया सम्मान
डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/तामिया।
कोविड संक्रमण के कारण सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद हैं।  इस बीच प्रशासन ने ऑनलाइन हमारा घर, हमारा विद्यालय और मोहल्ला कक्षा के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का प्रयास किया। दूर दराज गांवों में जहां मोबाइल नेटवर्क या शिक्षकों के पहुंचने की समस्या है वहां स्थानीय युवाओं ने मोहल्ला कक्षा संचालित कर समाजसेवा की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की है। ग्रामीण और स्थानीय शिक्षकों ने ऐसे युवाओं को सम्मानित किया है। जिले के आदिवासी अंचल  तामिया के अंतर्गत आने वाले गांव गुढ़ीछतरी, सोपटिया, घटलिंगा और श्रीझौंत और इसे जुड़े हुए तकरीबन 10 से ज्यादा गांव और बस्तियों में  मोहल्ला क्लास संचालित हो रही है। दरअसल पूर्व से ही इन गांवों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है ऐसे में हमारा घर हमारा विद्यालय के तहत शिक्षक नहीं पहुंच पा रहे थे। जिसके बाद इन्हीं क्षेत्र के शिक्षित युवाओं ने प्राइमरी और मीडिल कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाने का जिम्मा लिया है। अब यहां पर लगातार मोहल्ला कक्षाएं संचालित हो रही है। युवाओं के इस प्रयास से प्राइमरी-मीडिल स्कूल के बच्चों की लगातार कक्षाएं चल रही है।  
ऐेसी लग रही मोहल्ला कक्षा
ग्रामपंचायत घटलिंगा सहित ग्राम गुढीछतरी, सोपटिया और श्रीझौंत में कॉलेज के विद्यार्थी या उच्च शिक्षित युवाओं द्वारा अपने ग्राम एवं मोहल्ले के बच्चों को एक साथ बिठाकर  शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। ग्राम सोपटिया में बन्तेलाल पचलिया, घटलिंगा में संगीता धुर्वे एवं गुलशन परतेती, गुढीछतरी में फुलसराम भारती, श्रीझौंत में प्रमिला एवं शारदा भारती ने पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी पूरी की।
युवाओं का हुआ सम्मान
घटलिंगा बस्ती में इन सभी समाजसेवी युवाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कृपाल शाह बट्टी कुर्सी ढाना, प्रेमशाह धुर्वे फांसीढाना, राजू भारती बांगई, रतनसिंह बगदरिया सरपंच, शिवपालशाह मर्सकोले, मतभान बट्टी, गोरिया भारती, राजकुमार नौरे, सम्मीलाल भारती, राजेश भारती्र सुखलाल भारती सुमरलाल भारती, फूलचंद भारती वनरक्षक, नीतू भारती सहित ग्रामीण उपस्थित थे। युवाओं की इस पहल के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
 

Created On :   24 Oct 2020 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story