नई दिल्ली: स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय अनुसंधान इकाईयां बहु-विषयक

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नई दिल्ली: स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय अनुसंधान इकाईयां बहु-विषयक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 06 FEB 2021 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज लोक सभा मे कहा कि सरकार ने अनुसंधान वातावरण को मजबूत करने, स्वास्थ्य अनुसंधानों में अन्तर्रोधी अवसंरचना अंतर को समाप्त करने तथा नैदानिक पद्धतियों/प्रक्रियाओं/प्रणालियों के साक्ष्य आधारित अनुपालन के द्वारा जनता की समग्र स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बहु-विषयक अनुसंधान इकाई (एमआरयू) की स्थापना करने की योजना तैयार की है।

अभी तक, 80 एमआरयू का अनुमोदन किया गया है। 80 इकाईयों के राज्य/संघ राज्य क्षेत्र तथा मेडिकल कॉलेज-वार ब्यौरे वाला एक विवरण संलग्न है। नए एमआरयू की स्थापना करने के प्रस्ताव भारत के सभी राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों से सतत आधार पर प्राप्त होते हैं। योजना संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुसार इन पर विभाग में विचार किया गया है। आवश्यक अपेक्षाओं को पूरा करने के उपरांत नए एमआरयू की स्थापना के लिए अनुमोदन प्रदान किया जाता है। योजना दिशा-निर्देशों के अनुसार गैर-आवर्ती और आवर्ती अनुदान के लिए निधियन निम्नलिखित तरीके से प्रदान किया जाता है:

गैर-आवर्ती अनुदान:
(i) सिविल निर्माण ------ 0.25 करोड़ रु.
(ii) उपकरण ------- 03 किस्तों में 5.00 करोड़ रु.

आवर्ती अनुदान:
(i) वेतन ------ 0.252 करोड़ रु.
(ii) आकस्मिक ----- 0.222 करोड़ रु.

योजना के निधियन मानकों के अनुसार नए एमआरयू की स्थापना के लिए गत 03 वर्षों के दौरान 26.25 करोड़ रु. की निधि संवितरित की गई है।

स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग में एक केंद्रीय क्षेत्रीय योजना है जिसका शीर्षक “महामारियों और राष्ट्रीय आपदाओं के प्रबंधन के लिए प्रयोगशालाओं के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क की प्रतिस्थापना” है। इस योजना में महामारियों के प्रकोप के दौरान वायरसों के समय पर निदान/पहचान के लिए प्रादेशिक स्तर, राज्य स्तर और मेडिकल कॉलेज स्तर पर वायरस अनुसंधान और डायग्नोसिस प्रयोगशालाओं के त्री-स्तरीय नेटवर्क की स्थापना करने तथा मानव जीवन को बचाने के लिए संसाधनों और उपायों को तीव्रता से जुटाने में सहायता प्रदान के लिए संक्रामक रोगों के बारे में आंकड़े तैयार करने का अधिदेश दिया गया है।

प्रादेशिक प्रयोगशालाओं मे अत्याधुनिक सुविधाएं हैं ताकि ये मौजूदा वायरसों के साथ-साथ नए वायरसों और अन्य स्ट्रेंस तथा ऐसे वायरसों से निपटने में, जिनमें बायोटेरोरिज्म के एजेंटों के तौर पर उपयोग किए जाने की क्षमता है, के लिए अनुसंधान, निरंतर मानीटरी और निगरानी करने तथा क्षमता निर्माण, डायग्नोसिस, डायग्नोस्टिक किटों के विकास आदि से संबंधित उद्देश्यों को हासिल कर सके।

राज्य स्तरीय प्रयोगशालाओं को बीएसएल-2 सुविधा से सम्पन्न किया गया है और इसमें सभी सूचीबद्ध वायरसों के लिए सेरोलॉजी, आरटी-पीसीआर, आइसोलेशन, फ्लेरोसेंस माइक्रोस्कॉपी, टीशू कल्चर तथा सिक्वेंसिंग किए जाने की उम्मीद की जाती है। इन प्रयोगशालाओं में वायरसों पर आधारभूत तथा प्रयोज्य अनुसंधान करने, किटों तथा डायग्नोस्टिक रिएजेंट्स के विकास तथा उप-राज्य स्तरीय प्रयोगशालाओं से अनजाने/संदर्भित नमूनों की पहचान करने में शामिल होने की भी उम्मीद की जाती है।

मेडिकल कॉलेज प्रयोगशालाएं, किसी प्रकोप/महामारी की स्थिति में प्रकोप के स्थान के नजदीकी परिसरीय क्षेत्रों तथा इसके आस-पास प्रारंभिक डायग्नोसिस/जांच करती है। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रयोगशालाओं में सभी सूचीबद्ध सामान्य वायरसों की पहचान किए जाने की भी संभावना है, तो ऐसे वायरसों/एजेंटों जिनकी पहचान इन प्रयोगशालाओं द्वारा नहीं की जा सकती उन्हें पहचान के लिए तथा/अथवा विशिष्टिकरण के लिए राज्य/प्रादेशिक प्रयोगशालाओं को संदर्भित किया जाता है।

आज की तारीख तक, देशभर में 118 प्रयोगशालाओं-10 प्रादेशिक स्तरीय, 23 राज्य स्तरीय तथा 85 मेडिकल कॉलेज स्तरीय प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई है।

अनुलग्नक प्रश्न के भाग (क) में संदर्भित मौजूदा एमआरयू की सूची

क्र.सं.

अनुमोदित मेडिकल कॉलेज के नाम

1

सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज, विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश

2

रंगाराया मेडिकल कॉलेज, काकिंडा, आंध्र

3

आंध्र मेडिकल कॉलेज, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश

4

एसवी मेडिकल कॉलेज, तिरुपति, आंध्र प्रदेश

5

उस्मानिया मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद, तेलंगाना

6

गांधी मेडिकल कॉलेज, सिकंदराबाद, तेलंगाना

7

निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, हैदराबाद, तेलंगाना

8

सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सिलचर, असम

9

जोरहाट मेडिकल कॉलेज, जोरहाट, असम

10

फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज, बारपेटा, असम

11

पं. जेएनएम मेडिकल कॉलेज, रायपुर, छत्तीसगढ़

12

पं. बीडी शर्मा मेडिकल कॉलेज, रोहतक

13

एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर झारखंड

14

राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रांची, झारखंड

15

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला, हिमाचल प्रदेश

16

डॉ. आर.पी. सरकारी मेडिकल कॉलेज, टांडा में कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश

17

डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर, राजस्थान

18

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर, राजस्थान

19

जे.एल.एन. मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल, अजमेर, राजस्थान

20

एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर, राजस्थान

21

आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर

22

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर, राजस्थान

23

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोटा, राजस्थान

24

मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई तमिलनाडु

25

तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज, तिरुनेलवेली, तमिलनाडु

26

कोयम्बटूर मेडिकल कॉलेज, कोयम्बटूर, तमिलनाडु

27

डॉ. एएलएम पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ बेसिक मैडिकल साईंसिस, तारामणी, तमिलनाडु

28

मेडिकल कॉलेज, तंजावुर, तमिलनाडु

29

सरकारी मोहन कुमारमंगलम मेडिकल कॉलेज, सलेम, तमिलनाडु

30

सरकारी थेनी मेडिकल कॉलेज, थेनी, तमिलनाडु

31

चेंगलपट्टू मेडिकल कॉलेज, चेंगलपट्टू, तमिलनाडु

32

मदुरै मेडिकल कॉलेज, मदुरै, तमिलनाडु

33

अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज, अगरतला, त्रिपुरा

34

सरकारी मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी, उत्तराखंड

35

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सरकार चिकित्सा विज्ञान और अनुसंधान संस्थान, श्रीनगर, उत्तराखंड

36

आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता, पश्चिम बंगाल

37

मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कोलकाता, पश्चिम बंगाल

38

इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलकाता,

पश्चिम बंगाल

39

निल रतन सिरकर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता, पश्चिम बंगाल

40

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस, दिल्ली

41

वल्लभ भाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट, दिल्ली

42

मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली

43

एस.एस. मेडिकल कॉलेज, रीवा, मध्य प्रदेश

44

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर, मध्य प्रदेश

45

एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज, इंदौर, मध्य प्रदेश

46

गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल, मध्य प्रदेश

47

जीआर मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर, मध्य प्रदेश

48

एस.सी.बी. मेडिकल कॉलेज, कटक, ओडिशा

49

वीएसएस मेडिकल कॉलेज, बुरला, ओडिशा

50

एम.के.सी.जी. मेडिकल कॉलेज, बेरहामपुर, ओडिशा

51

गोवा मेडिकल कॉलेज, गोवा

52

सेठ जी एस मेडिकल कॉलेज और केईएम अस्पताल मुंबई, महाराष्ट्र

53

डॉ. वैशम्पायन मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, शोलापुर, महाराष्ट्र

54

सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे, महाराष्ट्र

55

बी.जे. मेडिकल कॉलेज, पुणे, महाराष्ट्र*

56

जी.एस.वी. मेडिकल कॉलेज, कानपुर उत्तर प्रदेश

57

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

58

इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, बनारस, उत्तर प्रदेश

59

रूरल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, सफाई, इटावा उत्तर प्रदेश

60

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना, बिहार

61

धारवाड़ आयुर्विज्ञान संस्थान, धारवाड़, कर्नाटक

62

मांड्या मेडिकल कॉलेज, कर्नाटक

63

कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हुबली, कर्नाटक

64

शिमोगा इंस्टीट्यूट चिकित्सा विज्ञान, शिमोगा, कर्नाटक

65

मैसूर मेडिकल कॉलेज, मैसूर, कर्नाटक

66

हासन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हासन, कर्नाटक

67

सरकारी मेडिकल कॉलेज, जम्मू, जम्मू और कश्मीर

68

सरकारी मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर

69

शेर-ए-कश्मीर मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर

70

एम.पी.शाह मेडिकल कॉलेज, जामनगर, गुजरात

71

एसएमआईएमईआर, सूरत, गुजरात

72

मेडिकल कॉलेज, तिरुवंतपुरम, केरल

73

कालीकट मेडिकल कॉलेज, केरल

74

सरकारी मेडिकल कॉलेज, कोट्टायम, केरल

75

सरकारी मेडिकल कॉलेज, अमृतसर पंजाब

76

सरकारी मेडिकल कॉलेज, पटियाला पंजाब

77

गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज, फरीदकोट, पंजाब

78

सरकारी मेडिकल कॉलेज, चंडीगढ़

79

क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, इम्फाल, मणिपुर

80

एम्स, ऋषिकेश

Created On :   6 Feb 2021 9:21 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story