New Delhi News: पाक के झंडे बेच रहे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों के खिलाफ कार्रवाई करे सरकार - कैट
- कैट ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी को लिखा पत्र
- पाकिस्तानी झंडों और अन्य वस्तुओं की बिक्री पर तत्काल रोक लगे
New Delhi News. कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्र सरकार से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर पाकिस्तानी झंडों और अन्य वस्तुओं की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। कैट ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी को पत्र लिखकर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी झंडे और माल की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। कैट अध्यक्ष बीसी भरतिया ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी को लिखे पत्र कहा कि पाकिस्तानी झंडे, पाक निशान वाले मग और टी-शर्ट अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खुलेआम बेचे जा रहे हैं। यह परेशान करने वाली स्थिति तब सामने आई है जब हमारे बहादुर सशस्त्र बल पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय महत्व के मिशन ऑपरेशन सिंदूर में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब हमारे सैनिक हमारे देश की रक्षा के लिए बेजोड़ साहस और बलिदान का प्रदर्शन कर रहे हैं, एक शत्रु राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाली वस्तुओं की बिक्री न केवल असंवेदनशील है बल्कि पूरी तरह से अस्वीकार्य भी है।
भरतिया ने सरकार से मांग की कि भारत में संचालित सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी झंडे, लोगो और सभी संबंधित माल की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही इस इस बात की गहन जांच हो कि ऐसे उत्पादों को कैसे सूचीबद्ध किया गया और बिक्री के लिए अनुमति दी गई। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए ऐसे प्लेटफार्मों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए । कैट ने सरकार को सुझाव दिया कि वह सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को ऐसे किसी भी उत्पाद की बिक्री पर रोक लगाने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी करे।
Created On :   13 May 2025 7:06 PM IST