नई प्रभाग रचना अभी तय नहीं, मनपा चुनाव लंबित रहेगा

New division composition not decided yet, municipal elections will be pending
नई प्रभाग रचना अभी तय नहीं, मनपा चुनाव लंबित रहेगा
नागपुर नई प्रभाग रचना अभी तय नहीं, मनपा चुनाव लंबित रहेगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा चुनाव को लेकर चल रही चर्चाओं पर ओबीसी कल्याण मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा है कि, अभी नई प्रभाग रचना तय नहीं है। मनपा चुनाव लंबित रहेगा। स्थानीय निकाय संस्थाओं के चुनाव का अधिकार राज्य सरकार को देने संबंधी विधेयक पर राज्यपाल ने हस्ताक्षर किए हैं। विधेयक संबंधी प्रक्रिया पूरी होने तक चुनाव लंबित रहेगा। उन्होंने ने कहा कि, ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव नहीं कराने की इच्छा सभी राजनीतिक दलों ने व्यक्त की है। स्थानीय निकाय संस्था चुनाव कराने, प्रभाग रचना व चुनाव कार्यक्रम घोषित करने का अधिकार नए कानून के बनने पर राज्य सरकार को मिलेगा। 1994 तक वार्ड रचना, प्रभाग रचना की जवाबदारी राज्य सरकार के पास थी। अब वह अधिकार राज्य सरकार को मिलने वाला है। नए कानून की जानकारी राज्य सरकार की ओर से राज्य चुनाव आयोग की दी जाएगी। शुक्रवार को इस संबंध में राज्यपाल से मुलाकात की गई है। राज्यपाल ने विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।  पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर वडेट्टीवार ने कहा कि, राजनीति में हार-जीत होती रहती है।

Created On :   13 March 2022 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story