नई शिक्षा नीति लागू नहीं पर प्रारूप तैयार - भागवत

New education policy not applicable but draft ready - Bhagwat
नई शिक्षा नीति लागू नहीं पर प्रारूप तैयार - भागवत
आरएसएस नई शिक्षा नीति लागू नहीं पर प्रारूप तैयार - भागवत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि नई शिक्षा नीति तैयार की गई है, लेकिन अभी तक लागू नहीं हुई है। हालांकि उसका प्रारूप तैयार हो गया है। शिक्षा पद्धति ऐसी होनी चाहिए, जो व्यक्ति में आत्मविश्वास निर्माण करे। व्यक्ति देश के किसी भी कोने में जाए तो अपने बल पर टिक सके। अपना और अपने परिवार का उदरनिर्वाह करते रहना चाहिए। महल स्थित  श्री दादासाहब धनवटे नगर विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे। उन्होंने आत्मनिर्भर बनाने वाली शिक्षा पद्धति की प्रशंसा करते हुए कहा कि दादासाहब धनवटे नगर विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय ने अपने 150 साल पूरे कर अपनी अलग शिक्षण पद्धति बनाई है। इस स्कूल से हेडगेवार, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी जैसे दिग्गज नाम कमा कर निकले हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस से डॉक्टर हेडगेवार नाम हटा दिया जाए तो आरएसएस शून्य है और डॉक्टर हेडगेवार के नाम से आरएसएस निकाल दिया जाए तो हेडगेवार शून्य है। कार्यक्रम में नागपुर शिक्षण मंडल के अध्यक्ष अशोक गांधी, सचिव डॉ. हरीश राठी, मुख्याध्यापिका अर्चना जैनाबादकर उपस्थित थे। 

Created On :   5 Dec 2021 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story