- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एक साल में तीन गुना बढ़े बिजली के...
एक साल में तीन गुना बढ़े बिजली के नए कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महावितरण ने नए कनेक्शन के लिए मीटर शुल्क खत्म करने से नए कनेक्शन की मांग गत वर्ष की तुलना तीन गुना बढ़ गई है। नए कनेक्शन के लिए प्रोसेसिंग चार्ज व सिक्योरिटी डिपाजिट ही लिया जाता है। कनेक्शन वापस करने पर सिक्योरिटी डिपाजिट लौटाया जाता है। मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मीटर का शार्टेज हो जाता है। महावितरण की ओर से सिंगल फेज मीटर के लिए 307 रुपए प्रोसेसिंग चार्ज व सिक्योरिटी डिपाजिट प्रति किलोवैट 1000 रुपए लिए जाते हैं। घरेलू कनेक्शन 1 या 2 किलोवैट तक होने से ढाई हजार से कम में नया कनेक्शन आ जाता है। इसी तरह कमर्शियल के लिए थ्री फेज कनेक्शन लेना होता है। इसके लिए भी मीटर चार्ज नहीं लिया जाता। थ्री फेज कनेक्शन 6 किलोवैट से दिया जाता है। घरेलू व कमर्शियल दोनों का कंजम्शन रेट अलग-अलग हैं। घर रिसेल होने पर अक्सर पुराना मकान मालिक मीटर दूसरे के नाम पर शिफ्ट करने के लिए एनआेसी देने से कतराता है। नए कनेक्शन के लिए पुराने मकान मालिक की एनआेसी की जरूरत नहीं होती। मीटर चार्ज खत्म होने से नया मीटर बहुत ज्यादा महंगा भी नहीं पड़ता। इसलिए घर-घर में नए कनेक्शन की मांग बढ़ गई है। इसके अलावा जितने ज्यादा मीटर उतना बिल भी कम आता है। जैसे किसी का 200 यूनिट होता है आैर दो मीटर होने पर दोनों को 100-100 यूनिट ही आएगा। 100 यूनिट तक बिजली के रेट कम है। 100 से ज्यादा बिजली खपत होने पर बिल रेट ज्यादा है। बिजली बिल कम आए, इसलिए भी नए मीटर की मांग बढ़ गई है। शहर के हर वितरण केंद्र में हर महीने 100 से ज्यादा मीटर की मांग आ रही है। यह पिछले साल की तुलना तीन गुना है।
Created On :   9 Oct 2022 4:05 PM IST