- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डाकघर की नई सुविधा : किसी भी बैंक...
डाकघर की नई सुविधा : किसी भी बैंक में हो खाता उंगली लगाओ और तत्काल पैसे पाओ
डिजिटल डेस्क, नागपुर। आपके पास एटीएम कार्ड और पासबुक अगर उपलब्ध न हो, तो भी आप अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको डाकघर जाकर बैंक का नाम, आधार नंबर बताना होगा। उसके बाद खाताधारक की उंगली का निशान लेते हुए तत्काल पैसों का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए खाताधारक का बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी है। डाकघर द्वारा आधार अनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) से यह भुगतान किया जा रहा है। विशेष बात यह है कि यह बुजुर्ग नागरिकों के लिए यह बरदान साबित हो रहा है, उन्हें फोन करने पर घर बैठे पैसे मिल जाते हैं।
घर पर और आपात स्थिति में भी भुगतान की है सुविधा
डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) में खाता खाेलने वाले खाताधारकों को डोर स्टेप (दरबाजे) पर आकर भुगतान की सुविधा है। हालांकि फिलहाल यह सुविधा उन जरूरतमंदों को भी दी जा रही है जिनका खाता आईपीपीबी में नहीं है। घर से बाहर जाने में असमर्थ और बैंक से दूर रहने वाले लाेगों को लाभ मिल रहा है।
इन्हें मिली अब तक मदद
- कामठी के पास मौदा तहसील में इंदौरा गांव की निवासी चंद्रभागा आंबेकर (97) वृद्ध होने के कारण चलने फिरने में असमर्थ है। उनको बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से पैसे निकालने के लिए 4 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। यह बात स्थानीय ग्रामीण डाक सेवक को मालूम चली, जिसके बाद उसने 1 जनवरी को उनके घर जाकर 2 हजार रुपए का भुगतान किया।
- अत्रे ले-आउट निवासी चंद्रशेखर कोयल की पत्नी 84 वर्षीय है। उनको पैसे की जरूरत थी क्योंकि उनका बेटा बंगलुरु में रहता है। 27 दिसंबर को फोन करने पर डाकघर के कर्मचारी उनके घर पहुंचे। एचडीएफसी बैंक के खाते से उनको 5 हजार रुपए का भुगतान किया। इसी के साथ उन्होंने आईपीपीबी बैंक में खाता खोल लिया।
इन बातों पर ध्यान देना जरूरी
- डोर स्टेप में प्रतिदिन प्रति व्यक्ति को 5 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा। आईपीपीबी के खाताधारक को 155299 नंबर पर नाम, खाता संबंधित जानकारी बतानी होगी।
- आधार अनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) की मदद से प्रतिदिन खाते से 10 हजार रुपए निकाल सकते हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीटी) ने यह सीमा तय की है। इसमें कोई भी व्यक्ति डाकघर जाकर अपनी बैंक का नाम और आधार कार्ड का नंबर बताकर पैसे निकाल सकता है। साथ ही पोस्टमैन से भी भुगतान ले सकते हैं।
Created On :   3 Jan 2020 9:03 PM IST