- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- New government may be formed in Maharashtra this week, government exercise intensified
अविश्वास प्रस्ताव : इस सप्ताह हो सकता है महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन, तेज हुई सरकार कवायद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुप्रीम कोर्ट से बागी शिवसेना विधायकों को राहत मिलने के बाद अब राज्य में नई सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है। भाजपा सूत्रों की माने तो दो से चार दिन के भीतर महाराष्ट्र में नई सरकार बन सकती है। नई सरकार में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होंगे। मंगलवार को फडणवीस ने दिल्ली पहुंच कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक एक दो दिनों के भीतर बागी विधायको के नेता एकनाथ शिंदे मुंबई पहुंच कर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सदन में शक्ति परीक्षण की मांग को लेकर पत्र सौंपने वाले हैं। बागी गुट में शामिल दो विधायकों वाली पार्टी प्रहार के मुखिया व ठाकरे सरकार में राज्यमंत्री बच्चू कडू बुधवार को 10 बागी विधायकों के साथ मुंबई पहुंच कर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर महा विकास आघाडी सरकार के अल्पमत में होने का पत्र सौंप सकते हैं। इसके बाद राज्यपाल ठाकरे सरकार को विधानसभा सदन में बहुमत साबित करने का निर्देश दे सकते हैं।
शिंदे के साथ 50 विधायक
शिवसेना और महाविकास आघाड़ी सरकार को समर्थन दे रहे 50 विधायक गुवाहाटी में डेरा जमाए हुए हैं। मंगलवार को एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी में कहा कि हमारे साथ 50 विधायक हैं। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की माने तो रविवार तक राज्य में नई सरकार का गठन हो जायेगा। इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भी विधान सभा का विशेष अधिवेशन बुलाने की मांग की है। पटोले ने कहा है कि किसका बहुमत है यह जानने के लिए विधान सभा का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए।
उद्धव ने नहीं किया फडणवीस को फोनः शिवसेना
सरकार बचाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विधानसभा में नेता विपक्ष के देवेंद्र फडणवीस को दो बार फोन पर बातचीत करने की खबरें उड़ती रही। खबरों में कहा गया कि सरकार बचाने के लिए ठाकरे ने फडणवीस को फोन किया था। लेकिन शिवसेना ने इसे बबुनियाद बताते हुए इसका खंडन किया। शिवसेना के जनसम्पर्क अधिकारी हर्षल प्रधान ने मीडियो जारी बयान में कहा कि सरकार बचाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा देवेंद्र फडणवीस को फोन किए जाने की खबर पूरी तरह निराधार है। उद्धव ठाकरे जो बोलते हैं वह खुलेआम बोलते हैं, इसलिए इस तरह की गलत खबरों को प्रसारित ना किया जाए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
जिम्मेदारी : नागरे-पाटील हो सकते हैं मुंबई पुलिस के कार्यवाहक आयुक्त, 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे संजय पांडे
आईएसएल: ओडिशा एफसी ने मुंबई सिटी एफसी से लोन पर रेनियर फर्नांडीस के साथ किया करार
मुंबई की हार के बाद पृथ्वी शॉ ने कहा: मुझे और अधिक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी
रणजी के नए रणवीर : 41 बार की चैंपियन मुंबई को मात देकर पहली बार जमाया रणजी ट्रॉफी पर कब्जा
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र संकट: मुंबई पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू की