- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नया रेलवे कोर्ट बनकर तैयार 15 अगस्त...
नया रेलवे कोर्ट बनकर तैयार 15 अगस्त को होगा उद्घाटन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुख्य रेलवे स्टेशन के नए प्लेटफॉर्म वन-ए के पास नए रेलवे कोर्ट की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है, जिसका उद्घाटन 15 अगस्त को होगा। नए रेलवे कोर्ट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण बुधवार को रेलवे मजिस्ट्रेट प्रकाश कुमार उइके ने किया। जानकारी के अनुसार नया रेलवे कोर्ट बड़ा और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इस दौरान रीडर तुलसीदास दुबे भी मौजूद थे।
रेल मजिस्ट्रेट का किया सम्मान- कोरोना की महामारी के दौर में ट्रेनों के यात्रियों को भोजन और दवाएँ उपलब्ध कराने के साथ ही अपने निवास से आमजनों की रसोई का संचालन करने के जनहितकारी कार्य के लिए जैन समाज की ओर से जय जिनेन्द्र सेवा समिति ने रेल मजिस्ट्रेट प्रकाश कुमार उइके को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मयूर संघवी, तपस्वी लाल बाघमार, मांगीलाल चोपड़ा, प्रकाश पोकरणा, सुधीर मेहता, गौतम बोथरा आदि मौजूद थे।
Created On :   13 Aug 2020 7:15 PM IST