- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- होर्डिंग माफिया को बचाने पत्राचार...
होर्डिंग माफिया को बचाने पत्राचार का नया दाँव ! कटंगा के आसपास की जमीन पर केंट बोर्ड ने एक बार फिर दावा ठोंका
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कटंगा के आसपास लगे अवैध होर्डिंगों को हटाने के मामले में केंट बोर्ड आड़े आ रहा है। नगर निगम के पत्राचार के बाद लंबे समय तक केंट बोर्ड ने कोई जवाब नहीं दिया और जब जवाब आया तो अवैध होर्डिंग हटाने की कार्रवाई को रोकने के मकसद से भेजा गया। जानकारी के मुताबिक नगर निगम अधिकारी केंट बोर्ड द्वारा भेजे गए पत्र से संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने अवैध होर्डिंगों को हटाने की कार्रवाई करने का नोटिस तक लिख डाला। इधर केंट बोर्ड ने नगर निगम को एक पत्र और जारी कर दिया और उस पत्र में स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की गई कि कटंगा के आसपास के होर्डिंग्स न हटाए जाएँ। सूत्रों के मुताबिक पत्राचार की आड़ में होर्डिंग माफिया को बचाने नया दाँव आजमाया जा रहा है और जमीन निर्धारण तक नगर निगम भी मजबूरी में कोई कार्रवाई नहीं कर पायेगा। पत्राचार में उलझी अवैध होर्डिंग्स की कार्रवाई का खुलासा करती रिपोर्ट।
केंट बोर्ड ने कटंगा के आसपास की जमीन को लेकर अड़ंगेबाजी शुरू कर दी है। कटंगा चौक से लेकर बिरमानी पेट्रोल पंप तक की जमीन के मामले में न्यायालय द्वारा निर्णय दिया जा चुका है और इस क्षेत्र की पूरी सड़क को नगर निगम के अधीन बताते हुये पक्ष में फैसला सुनाया जा चुका है। बावजूद इसके केंट बोर्ड के अधिकारी नगर निगम को गुमराह कर रहे हैं और अवैध होर्डिंग हटाने के मामले को उलझाए रखना चाहते हैं। केंट बोर्ड के अधिकारियों द्वारा हमेशा कोई न कोई तिकड़मबाजी करके होर्डिंग माफिया को बचाने की कोशिश की जाती रही है। अभी भी अपनी हरकतों से केंट बोर्ड अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं।
केंट बोर्ड ने एक पत्र और भेजा है
इनका कहना है
केंट बोर्ड ने एक पत्र और भेजा है, जिसमें जमीन की सीमा रेखा तय किये जाने की बात कही गई है। अभी तो कटंगा के आसपास लगे होर्डिंगों को तब तक नहीं हटाया जा सकता, जब तक केंट बोर्ड के पत्र के अनुसार जमीन का निर्धारण नहीं हो जाता है।
भूपेन्द्र सिंह, होर्डिंग अधिकारी ननि
Created On :   14 Aug 2020 1:57 PM IST