डाटा मिसमैच से दुकानदार व लाभार्थी परेशानी, नई वितरण प्रणाली बनी सिरदर्द

New system in ration distribution headache for shopkeepers
डाटा मिसमैच से दुकानदार व लाभार्थी परेशानी, नई वितरण प्रणाली बनी सिरदर्द
डाटा मिसमैच से दुकानदार व लाभार्थी परेशानी, नई वितरण प्रणाली बनी सिरदर्द

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राशन वितरण में नई प्रणाली  जहां दुकानदारों के लिए सिरदर्द बन रही है वहीं लाभार्थियों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अनाज वितरण में ये सारी दिक्कतें POC मशीन पर अंगूठा मैच नहीं होने से के कारण आ रही हैं। अनाज नहीं मिलने से नाराज लाभार्थी कई बार राशन दुकानदार से विवाद करता है। डाटा मिसमैच होने से सारी समस्या खड़ी हो रही है। इन समस्याआें को देखते हुए आल महाराष्ट्र फेयर प्राइस शाप कीपर्स फेडरेशन ने खाद्यान्न विभाग से मांग की है कि डाटा सुधारने के बाद ही POC मशीन से अनाज वितरित किया जाए। लाभार्थी और दुकानदार के बीच इन दिनों चल रही गहमागहमी की वजह POC मशीन बन गई है।

नई-नई तकनीक से दुकानदार परेशान 
फेडरेशन के सचिव मोहनलाल शर्मा ने यहां जारी बयान में बताया कि सरकार ने पहले परिवार प्रमुख को कार्ड प्रमुख बनाया था। इसके बाद सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने महिला को कार्ड प्रमुख बनाया था। अब POC मशीन पर अंगूठा लगाने पर या तो अंगूठा मैच नहीं होता या अनाज उपलब्ध नहीं होने की जानकारी स्क्रीन पर आती है। लाभार्थी राशन दुकानदार से विवाद करता है। जो लाभार्थी सालों से अनाज ले जा रहा है, उसे अनाज नहीं मिलता आैर इसके लिए तकनीकी सिस्टम जिम्मेदार है। 

खाद्यान्न विभाग व सरकार को निवेदन  
परिवार प्रमुख बदलते समय संबंधित का आधार नंबर नहीं डालने से अंगूठा मैच होने में परेशानी आ रही है। कई बार दसों उंगलियां मैच नहीं होती। फेडरेशन ने पहले डाटा सुधारने व उसके बाद ही POC मशीन से अनाज वितरण की सख्ती लागू करने की मांग खाद्यान्न विभाग से की है। आए दिन दुकानदारों पर लादी जा रही नई-नई तकनीक से भी दुकानदार काफी परेशान हैं। दुकानदारों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने की मांग फेडरेशन की आेर से की गई है। इस संंबंध में खाद्यान्न विभाग व सरकार को निवेदन दिया गया है।

Created On :   25 Jan 2018 1:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story