लायन्स और लियो क्लब ऑफ नागपुर विक्टरी की नई टीम गठित

New team of Lions and Leo Club of Nagpur Victory formed
लायन्स और लियो क्लब ऑफ नागपुर विक्टरी की नई टीम गठित
नागपुर लायन्स और लियो क्लब ऑफ नागपुर विक्टरी की नई टीम गठित

डिजिटल डेस्क, नागपुर| लायन्स क्लब ऑफ नागपुर विक्टरी की नई टीम का गठन एड. हर्षिता हितेश वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। नई टीम का कार्यकाल वर्ष 2022-23 तक रहेगा। लायन्स क्लब की अध्यक्ष हर्षिता वर्मा और लियो क्लब के अध्यक्ष इस्मत यूसुफ ने लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय जिला 3234एच1 के विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों और शहर के प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति में शपथ ली। लायन्स क्लब ऑफ नागपुर विक्टरी में 150 सदस्यों के साथ एक लियो क्लब नागपुर विक्टरी है जिसे जिले के सर्वश्रेष्ठ क्लबों में से एक घोषित किया गया है। समारोह में उपस्थितों ने  क्लब की उपलब्धियों की सराहना की। दो नए सदस्यों प्रखर जायसवाल और पायल जायसवाल को क्लब में शामिल किया गया। उन्हें क्षेत्रीय अध्यक्ष (आरसी) एमजेएफ डॉ. विरल शाह ने शपथ दिलाई। युवा, उत्साही और अत्यधिक प्रेरित सदस्यों की टीम का गठन वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर -1 एमजेएफ बलबीर सिंह विज. ने किया। क्लब के सभी पदाधिकारियों ने शपथ लेकर क्लब के अध्यक्ष के प्रति अपनी वचनबद्धता व्यक्त की। निवर्तमान अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव ने नई अध्यक्ष हर्षिता वर्मा और लियो के निवर्तमान अध्यक्ष सिद्धेश बदानी ने इस्मत यूसुफ को कार्यभार सौंपा। गोपाल शर्मा क्लब के उपाध्यक्ष, डॉ. प्रीति जायसवाल लायन्स क्लब की सचिव, अनन्य पंचमतिया लियो क्लब के सचिव, गगनदीप कौर ओबेरॉय क्लब की कोषाध्यक्ष और साहिल डागा लियो नागपुर विक्टरी क्लब के कोषाध्यक्ष बने। समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमंत डॉ. राजे मुधोजी भोसले और रानी यशोधरा राजे भोसले थे। मुख्य वक्ता डॉ. परिणीता परिणय फुके थीं। 

Created On :   15 Sep 2022 1:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story