- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इंतजार खत्म, मेडिकल पाठ्यक्रमों की...
इंतजार खत्म, मेडिकल पाठ्यक्रमों की परीक्षा का नया टाइमटेबल जारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय नाशिक ने शुक्रवार को चिकित्सा पाठ्यक्रमों की ग्रीष्मकालीन परीक्षा का नया टाइमटेबल जारी किया। जिसके मुताबिक 3 अगस्त से परीक्षाएं शुरू होंगी। कोरोना संक्रमण के कारण ये परीक्षाएं स्थगित की गई थीं|नागपुर के मेडिकल, मेयो और आयुर्वेद महाविद्यालय के विद्यार्थी टाइमटेबल के इंतज़ार में थे। पूर्व में विद्यार्थियों ने इस बारे में शिक्षा मंत्री को पत्र भी लिखा था।
विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजित पाठक के अनुसार विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों का टाइमटेबल 5 जून को ही जारी कर दिया था, लेकिन इसका एक हिस्सा शेष था। अब 3 अगस्त से हर एक दिन के बाद परीक्षाएं होंगी। इसके अलावा बी.एससी इन पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी, मास्टर इन पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन, एम.बी.ए.(हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन), एम.एससी. (फार्मा. मेडिसिन), पी.जी. डी.एम.एल.टी., बैचलर इन ऑप्टोमेट्री, डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री, डिप्लोमा इन ऑप्थालमिक, सर्टिफिकेट कोर्स इन मॉडर्न फार्माकोलॉजी जैसे पाठ्यक्रमों की परीक्षा 18 अगस्त से शुरू होगी।
विवि ने पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों का टाइमटेबल भी जारी किया है, जिसके अनुसार दंत, होमियोपैथी, आयुर्वेद, यूनानी, फिजियोथैरेपी, ऑक्युपेशनल थैरेपी, नर्सिंग, स्पीच लैग्वेज पैथोलॉजी जैसे पाठ्यक्रमों की परीक्षा 18 अगस्त से ही शुरू होगी, लेकिन इसमें एमबीबीएस का समावेश नहीं है, उसका टाइमटेबल बाद में जारी किया जाएगा। विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा खत्म होते ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होंगी।
Created On :   4 July 2020 4:41 PM IST