- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नये साल का जंगल में जश्न,...
नये साल का जंगल में जश्न, पेंच-उमरेड करांडला में बढ़ने लगी पर्यटकों की भीड़
निज संवाददाता | नागपुर. नये साल के आगाज में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में कई लोग जंगल की ओर रुख कर रहे हैं। नागपुर विभाग में पेंच व्याघ्र प्रकल्प से लेकर उमरेड करांडला में 30 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक जमकर पर्यटकों बुकिंग बढ़ गई है। पर्यटक निवास की बुकिंग लगातार बढ़ती जा रही है। ज्यादातर लोग जंगल में नये साल का जश्न मनाने की तैयारी में है। नागपुर जिले की बात करें, तो यहां पेंच व्याघ्र प्रकल्प से लेकर उमरेड करांडला, गोरेवाड़ा आदि जंगल सफारियां हैं। पेंच में सालेघाट, सिल्लारी, कोलितमारा जैसी जगह हैं। यहां अक्सर घूमने वालों की भीड़ रहती है, लेकिन ज्यादातर पर्यटक एक दिन में आकर ही जंगल भ्रमण कर लौट जाते हैं। इन दिनों यहां नये साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है। घर से दूर जंगल में नये साल का स्वागत करने के लिए काफी ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं। इसका एक कारण जंगल कोरोना नियमों से परे रखा गया है। अभी तक कोविड को लेकर किसी तरह की कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। जिससे यहां से हट, टेंट से लेकर कॉम्प्लेक्स बुक हो गए हैं। इसी तरह उमरेड करांडला में भी घूमने आने वालों की भीड़ काफी ज्यादा है। यहां भी पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है।
Created On :   30 Dec 2022 7:48 PM IST