- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- झाडिय़ों में मिली नवजात, पुलिस ने...
झाडिय़ों में मिली नवजात, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सिंगोड़ी से भजिया मार्ग पर एक खेत से लगी झाडिय़ों से आ रही नवजात की रोने की आवाज ने आसपास मौजूद लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अस्पताल पहुंचाया। लगभग दो से तीन दिन की बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है। सिंगोड़ी चौकी पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 11 बजे सूचना मिली थी कि भजिया मार्ग पर खेत से लगी मेढ़ के समीप साड़ी के टुकड़े में लिपटी एक बालिका पड़ी है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने बालिका को अस्पताल पहुंचाया। यहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया है। लगभग दो से तीन दिन की इस बालिका को झाडिय़ों में फेंकने वाले माता-पिता के खिलाफ पुलिस ने धारा 317 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस बालिका के परिजनों की तलाश कर रही है।
Created On :   25 Feb 2021 4:36 PM IST