भास्कर स्टिंग का असर : यात्री को शराब देने जा रहा था कोच अटेंडेंट, RPF ने धर-दबोचा

News Impact : Coach attendant arrested during serve Alcohol
भास्कर स्टिंग का असर : यात्री को शराब देने जा रहा था कोच अटेंडेंट, RPF ने धर-दबोचा
भास्कर स्टिंग का असर : यात्री को शराब देने जा रहा था कोच अटेंडेंट, RPF ने धर-दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रेनों में शराब परोसने को लेकर दैनिक भास्कर में शनिवार को खबर प्रकाशित होते ही संबंधित विभाग हरकत में आया। शनिवार की सुबह आरपीएफ के सिपाही विकास शर्मा ने दानापुर एक्सप्रेस में एक कोच अटेंडेंट को शराब ले जाते हुए पकड़ा। उसके पास शराब की 2 बोतलें मिलीं। आरपीएफ के अनुसार, वह किसी यात्री को शराब देने जा रहा था। पूछताछ चल रही है। 

स्टिंग में हुआ था खुलासा
शुक्रवार को भास्कर स्टिंग में अंडमान एक्सप्रेस और विदर्भ एक्सप्रेस में अटेंडरों द्वारा शराब मुहैया कराने का खुलासा हुआ था। विदर्भ एक्सप्रेस के अटेंडर ने तो कमीशन के खेल को पूरी तरह उजागर कर दिया। रिपोर्टर के यह कहने पर कि थोड़ा जल्दी मंगवा दो, उसने साफ कहा कि वर्धा में तो शराब बंदी है, आगे चांदूर में आपको मंगवा कर दे दूंगा। आप मेरा मोबाइल नं. ले लो। इस पर कॉल कर लेना। 

ऐसे पकड़ा गया
दरअसल, कोच अटेंडेंट कुछ पैसों की लालच में यात्रियों को शराब परोसने का काम करते हैं। दैनिक भास्कर ने इसका स्टिंग कर शनिवार को ‘ट्रेनों की एसी कोच में परोसी जा रही शराब’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर छपते ही आरपीएफ हरकत में आई। इसी बीच, नागपुर स्टेशन पर शनिवार को दोपहर में दानापुर एक्सप्रेस पहुंची। एक कोच अटेंडेंट दौड़ता हुआ स्टेशन के बाहर निकला और फिर उतनी ही तेजी से वापस आया। सिपाही विकास ने माजरा भांप उसे रोक लिया। जांच करने पर उसके पास शराब मिली, जिसके तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

फिर 100 बोतल शराब पकड़ी 
शनिवार को नागपुर स्टेशन पर आई जयपुर एक्सप्रेस के एस-11 कोच में लावारिस हालत में 100 शराब की बोतलें मिलीं, जिसकी कीमत 2 हजार 6 सौ रुपए बताई गई है। आयुक्त मंडल सुरक्षा ज्योतिकुमार सतिजा के मुताबिक कार्रवाई जारी रहेगी। शराब परोसने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

Created On :   16 Dec 2018 5:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story