- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुलिस की निगरानी में बिक रहे हैं...
पुलिस की निगरानी में बिक रहे हैं अखबार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के चलते शहर शहर में लॉकडाउन और कर्फ्यू लगा हुआ है। इसकी चलते शहर की तमाम गतिविधियां रुक सी गई है शहर में सुबह होते ही जहां लोगों के घरों में अखबार पहुंच जाया करता था पिछले करीब 12 दिनों से लोगों के घरों में अखबार नहीं आ रहा है अखबार घर तक पहुंचाने में खुद के स्वस्थ को लेकर हॉकर भी फिक्रमंद है। वे कई तरह की मांग कर रहे हैं इसकी चलते अखबार लोगों के घर तक नहीं पहुंच पा रहा है शुक्रवार की सुबह पुलिस की निगरानी में कई जगह पर अखबार सेंटरों पर पहुंचाया गया शहर में पेपर बाटने वाले एजेंट भी कोरोना संक्रमण को लेकर काफी चिंतित हैं यही कारण है कि अखबार लोगों के घरों पर नहीं पहुंच पा रहा है कुछ लोगों की जिंदगी इसी अखबार के वितरण पर टिकी हुई है, लेकिन उन्हें कुछ लोग बेचने से मना कर रहे हैं जिसकी चलते अब अखबार का वितरण करने के लिए संबं धित क्षेत्रों की पुलिस की मदद ली जा रही है इसकी चलते प्रताप नगर इलाके में शुक्रवार की सुबह पुलिस की निगरानी में पेपर का वितरण किया गया
शहर में 33 थाने हैं सूत्रो से खबर मिली है कि अब अखबार का वितरण संबंधित क्षेत्र के थाने की पुलिस की निगरानी में किया जाएगा जो लोग पेपर का वितरण नहीं करना चाहते हैं उन पर कोई जोर जबरदस्ती नहीं है लेकिन कुछ लोगों का जीवन इसी अखबार के वितरण पर निर्भर है वह आखिर कब तक शांत बैठेंगे वैसे भी दावा किया जा रहा है कि अखबार के वितरण पर कोरोना का कोई संक्रमण नहीं हो रहा है क्योंकि यह कई विधाओं से होते हुए छपकर बाहर निकलता है
Created On :   3 April 2020 2:11 PM IST