- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- NHAI gets green signal for layer transport system
दैनिक भास्कर हिंदी: लेयर ट्रांसपोर्ट प्रणाली काे मिली एनएचएआई की हरी झंडी, एक ही पिलर पर रहेंगे मेट्रो ट्रैक व फ्लाइओवर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में देश की पहली 4 लेयर ट्रांसपोर्ट प्रणाली का मार्ग प्रशस्त हो गया है। महामेट्रो नागपुर के फ्लाईओवर और मेट्रो मार्ग के लिए कामठी रोड पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 573 करोड़ के प्रस्ताव को बिना शर्त मंजूरी दे दी है। प्रस्तावित चार-परत संरचना कामठी रोड पर आएगी। यह संरचना नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के रीच-2 खंड का हिस्सा है, जो सीताबर्डी इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन से ऑटोमोटिव चौक मेट्रो स्टेशन तक फैला हुआ है। रीच-2 में थ्रू डक्ट की कुल लंबाई 7.23 किमी तक है। फ्लाईओवर के निर्माण की कुल लंबाई 5.3 किमी है। जो अपने आप में अलग तरह का होगा।
बता दें कि इस परियोजना में एक ही पिलर पर मेट्रो ट्रैक और फ्लाईओवर रहेंगे इससे निर्माण में लगने वाले धन की भी बचत होगी। प्रस्तावित फ्लाईओवर और मेट्रो ट्रैक का हिस्सा "राइट ऑफ वे'- एक खंभे पर बनाई जाने वाली 2 संरचनाएं। फ्लाई-ओवर एलआईसी चाैक से शुरू होगी और ऑटोमोटिव चौक पर खत्म होगा। इसमें चार लेवल हैं जिसमें सबसे नीचे कामठी रोड, दूसरे लेवल पर नागपुर-भोपाल रेलवे लाइन, तीसरे लेवल पर फ्लाईओवर और चौथे लेवल पर मेट्रो वायडक्ट है जिस पर मेट्रो गुजरेगी। मेट्रो के माध्यम से डक्ट की अधिकतम ऊंचाई गड्डीगोदाम से गुरुद्वारे तक होगी, जहां सड़क के ऊपर से रेल लाइन गुजरती है।
फ्लाईओवर की अधिकतम ऊंचाई 14.9 मीटर गड्डीगोदाम में होगी जहां रेलवे लाइन सड़क पार करती है। इसी प्रकार स्ट्रेच के माध्यम से डक्ट की अधिकतम ऊंचाई 24.8 मीटर भी उसी स्थान पर होगी। फ्लाईओवर की कुल लागत 573 करोड़ आंकी गई है। कामठी रोड पर यातायात के प्रवाह को देखते हुए इस संरचना की आवश्यकता है। यह कई ट्रैफिक जंक्शनों के साथ शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। यह मार्ग वाराणसी और हैदराबाद के दो प्रमुख शहरों को जोड़ता है। यहां पर शैक्षणिक संस्थान, व्यावसायिक स्थान, सिनेमा हॉल, मॉल सभी हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : संसदीय संस्थाओं के कामकाज में सुधार की वकालत, कल नागपुर आ रहे हैं उपराष्ट्रपति
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के रहने वाले जस्टिस बोबडे रह चुके हैं एमपी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
दैनिक भास्कर हिंदी: फडणवीस बोले - भारी बारिश से फसल नुकसान का तुरंत हो पंचनामा, नागपुर में फूल वालों का त्यौहार रहा फीका
दैनिक भास्कर हिंदी: मजाक-मजाक में चली दी बंदूक, एक घायल , नागपुर रेफर
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर जिले के कई उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मिले वोट, 121 की हुई जमानत जब्त