पारडी फ्लाईओवर पर टूटे स्पैन को तोड़ रहा एनएचएआई

NHAI is breaking the broken span on Pardi flyover
पारडी फ्लाईओवर पर टूटे स्पैन को तोड़ रहा एनएचएआई
भरपाई पारडी फ्लाईओवर पर टूटे स्पैन को तोड़ रहा एनएचएआई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) पारडी फ्लाईओवर के टूटे स्पैन को जेसीबी से तोड़ने का काम कर रहा है। इस टूटे स्पैन को वहां से हटाकर नया स्पैन डाला जाएगा। इस बीच स्पैन टूटने की डिटेल जांच रिपोर्ट आने में अभी समय लगेगा। तकनीकी टीम ने एक महीने में डिटेल जांच रिपोर्ट देने की बात कही है। याद रहे 19 अक्टूबर की रात को पारडी फ्लाईआेवर का पी-7, पी-8 के बीच का स्पैन (गर्डर) टूट गया था। इसका वजन 800 टन है और इसे तोड़ने का काम चल रहा है। इसे पूरी तरह तोड़कर वहां से अलग कर दिया जाएगा। इसे पूरी तरह तोड़ने में अभी समय लगेगा। 800 टन वजन का नया स्पैन यहां डाला जाएगा। स्पैन टूटने की जांच के लिए नागपुर आई तकनीकी टीम ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट एनएचए मुख्यालय दिल्ली को दी है। डिटेल जांच रिपोर्ट एक महीने में मुख्यालय को दी जाएगी। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में क्या है, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। डिटेल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही अधिकारी-ठेकेदारों की जिम्मेदारी तय होगी। 

Created On :   7 Nov 2021 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story