- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे की खून...
थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे की खून चढ़ाने के बाद हुई मौत मामले में महाराष्ट्र सरकार को नोटिस भेजा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नागपुर में थैलेसीमिया से पीडित एक बच्चे की खून चढ़ाने के बाद हुई मौत के मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने शुक्रवार को मीडिया में आई उन खबरों का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें थैलेसीमिया से पीडित चार बच्चे खून चढ़ाने के बाद एचआईवी पॉजिटिव पाए गए और इसमें से एक बच्चे की मौत हो गई है।
आयोग ने अपने बयान में कहा है कि इन बच्चों का थैलेसीमिया का इलाज किया जा रहा था, जिसके लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्ट, एनएटी टेस्टेड बल्ड ट्रांसफ्य़ूज किया जाना था, लेकिन सुविधा के अभाव में दूषित रक्त मिला। आयोग ने कहा है कि मीडिया की रिपोर्ट यदि सही है तो वास्तव में पीडित बच्चों के मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ है। तदनुसार एनएचआरसी ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर छह सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट में दोषी लोकसेवकों/कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई या प्रस्तावित की जाने वाली कार्रवाई शामिल होनी चाहिए।
आयोग ने उन्हें यह भी रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है कि क्या कोई अंतरिम मुआवजा या मृतक बच्चे के परिजनों को दिए गए मुआवजे का कोई भुगतान और अन्य पीड़ित बच्चों के लिए राज्य सरकार की ओर से शुरु किया गया उपचार के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा आयोग ने राज्य सरकार के खाद्य एवं औषधि विभाग के सचिव को भी नोटिस जारी कर छह सप्ताह के भीतर प्रारंभिक जांच और मामले में शुरू की गई आपराधिक कार्यवाही के संबंध में अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
Created On :   28 May 2022 3:59 PM IST