- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एक जगह रुक गए हैं आंकड़े, केरल में...
एक जगह रुक गए हैं आंकड़े, केरल में त्यौहार के बाद तेजी से बढ़ा संक्रमण
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में साढे चार-पांच हजार के आसपास ठहर से गए हैं। पिछले 10 सालों में प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमित रोगियों के आकड़े ऐसे में ही दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ सरकार को आशंका है कि त्योहारों का मौसम शुरु हो रहा है, ऐसे में लोगों ने लापरवाही की तो संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं। इस लिए राज्य सरकार फिर से रात्रि कर्फ्यू लगाने पर विचार सकती है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा कि इस बारे में अतिम फैसला कोरोना को लेकर गठित टास्क फोर्स की बैठक में लिया जाएगा। जालना में पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि केरल में ओणम त्योहार के बाद कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से बढ़े हैं। इस बारे में मेरी केरल के स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा हुई है। इस लिए त्योहार को लेकर हम भी सतर्क हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार ने भी पाबंदी लगाने की सूचना दी है। इस बारे में टास्कफोर्स की बैठक में चर्चा होगी। इसके बाद इस बारे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फैसला लेंगे। इसके पहले रविवार को टोपे ने कहा था कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिए हैं कि अधिक संक्रमण वाले इलाकों में रात्रि कर्फ्यू पर विचार करे।
घट-बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले
दिनांक नए संक्रमित
23 अगस्त 2021 3643
24 अगस्त 2021 4355
25 अगस्त 2021 5031
26 अगस्त 2021 4654
27 अगस्त 2021 4664
28 अगस्त 2021 4831
29 अगस्त 2021 4666
Created On :   30 Aug 2021 7:04 PM IST