जिला सहकारी बैंक से हटाए जाने को नीलेश अवस्थी ने दी चुनौती

Nilesh Awasthi challenged the removal from the District Cooperative Bank
जिला सहकारी बैंक से हटाए जाने को नीलेश अवस्थी ने दी चुनौती
जिला सहकारी बैंक से हटाए जाने को नीलेश अवस्थी ने दी चुनौती

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पाटन विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व सिहोरा कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष नीलेश अवस्थी को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जबलपुर के प्रशासक पद से हटाए जाने के मामले पर जस्टिस सुजय पॉल की एकलपीठ ने सरकार से जवाब तलब किया है। अदालत ने कहा है कि प्रशासक के पद पर होने वाली कोई भी नियुक्ति इस याचिका पर होने वाले फैसले के अधीन होगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 17 मार्च को अवस्थी को प्रशासक नियुक्त किया था और फिर सत्ता परिवर्तन के बाद 25 मार्च को उन्हें इस पद से हटा दिया गया, जिसके खिलाफ यह याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई थी।

Created On :   23 May 2020 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story