नितेश ने कहा - महाराष्ट्र में संकट में है हिंदू धर्म, त्यौहारों पर रोक लगा रही सरकार

Nitesh said - Hinduism is in crisis in Maharashtra, government is banning festivals
नितेश ने कहा - महाराष्ट्र में संकट में है हिंदू धर्म, त्यौहारों पर रोक लगा रही सरकार
नितेश ने कहा - महाराष्ट्र में संकट में है हिंदू धर्म, त्यौहारों पर रोक लगा रही सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक नितेश राणे ने दावा किया है कि राज्य में हिंदू धर्म संकट में है। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हिंदुओं के त्यौहारों को मनाने को लेकर रोक लगाने का आरोप लगाया है। रविवार को नितेश ने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से सरकार के गणेश उत्सव की सख्त नियमावली को लेकर राजभवन में मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत में नितेश ने कहा कि जिस तरीके से पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा त्यौहार को खत्म कर दिया है उसी तरीके से महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री हिंदुओं के त्यौहारों को खत्म कर रहे हैं। सरकार ने गणेश उत्सव मनाने के लिए पिछले साल लागू सख्त नियमावली को इस साल भी कायम रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पंडालों में गणेश मूर्तियां 4 फीट से ऊंची नहीं लगाई जा सकती। जुलूस और उत्सव मनाने पर रोक लगाई गई है। गणेश मंडलों की ओर से विभिन्न कंपनियों के लगाए जाने वाले विज्ञापन के होर्डिंग पर पाबंदी है। सरकार ने इतने सख्त नियम बनाए हैं कि जिससे कोई गणेश उत्सव मना ही न सके। मुख्यमंत्री घर में रहते हैं इसलिए उन्हें लगता है कि गणेश उत्सव भी घरों में मनाया जाना चाहिए। नितेश ने कहा कि राज्यपाल मेरे बातों से सहमत नजर आए। उन्होंने मुझसे कहा कि आप अपना काम करिए। मैं अपना काम करूंगा। नितेश ने कहा कि सरकार को केवल हिंदुओं के त्यौहारों में कोरोना फैलने का डर रहता है। पिछले दिनों दूसरे धर्मों के लोगों के त्यौहारों के लिए इतनी कड़ाई नहीं लागू की गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार को कौन से कंपाउंडर ने बताया है कि होर्डिंग लगाने से कोरोना का प्रसार होता है? सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। 

नार्वेकर ने बधाई दी या दोनों ठाकरे भाइयों में झगड़ा लगाया 

शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर की ओर से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के छोटे बेटे तेजस ठाकरे के जन्मदिन पर उनकी तुलना मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से करने पर नितेश ने कटाक्ष किया है। नितेश ने कहा कि नार्वेकर ने बधाई देने के लिए शनिवार को विज्ञापन प्रकाशित करवाया था याफिर पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे दोनों भाइयों के बीच झगड़ा लगवाने के लिए उनकी तुलना महान क्रिकेटर से की थी। नितेश ने कहा कि यदि तेजस राजनीति में आना चाहते हैं तो उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं। 

Created On :   8 Aug 2021 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story