नितिन राऊत भी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर कहा- जो संपर्क में आए, जांच करा लें

Nitin Raut also corona infected, tweeted- whoever comes in contact, need to tested
नितिन राऊत भी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर कहा- जो संपर्क में आए, जांच करा लें
नितिन राऊत भी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर कहा- जो संपर्क में आए, जांच करा लें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने शुक्रवार को कहा कि वे कोविड-19 से संक्रमित हैं। वह इससे संक्रमित होने वाले राज्य मंत्रिमंडल के नौवें मंत्री हैं। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राऊत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मैं निवेदन करता हूं कि वे एहतियातन कोविड-19 की जांच कराएं। इसके पहले जितेंद्र आव्हाड (आवास), अशोक चव्हाण (पीडब्ल्यूडी), धनंजय मुंडे (सामाजिक न्याय), सुनील केदार (पशुपालन), बालासाहेब पाटिल (कोऑपरेशन), असलम शेख (वस्त्र), अब्दुल सत्तार (ग्रामीण विकास) और विश्वजीत कदम कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। पिछले दिनों राऊत के कार्यालय के कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 


 
 

Created On :   18 Sept 2020 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story