नागपुर मनपा : संपत्तिकर वसूलने का लक्ष्य, अवकाश के दिन भी करेंगे वसूली

NMC has decided to recover tax on holiday in this financial year
नागपुर मनपा : संपत्तिकर वसूलने का लक्ष्य, अवकाश के दिन भी करेंगे वसूली
नागपुर मनपा : संपत्तिकर वसूलने का लक्ष्य, अवकाश के दिन भी करेंगे वसूली

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संपत्तिकर वसूलने के लिए गलत नीति अपनाने के कारण मनपा के सामने समस्या खड़ी हो गई है। वित्त वर्ष में चंद दिन शेष होने से मनपा की चिंता बढ़ गई है और  इस समस्या निपटने के िलए मनपा ने अवकाश के दिन भी टैक्स वसूली का निर्णय लिया है। इस वजह से कोई भी संपत्तिधारक अब मनपा के कार्यालय में जाकर टैक्स भर सकता है। मनपा का मुख्य आय का स्त्रोत संपत्ति कर है, जिससे इस साल मनपा को 150 करोड़ रुपए मिले हैं जो भले ही पिछले बार से 15 करोड़ अधिक हैं लेकिन मनपा अब भी लक्ष्य से बहुत दूर है क्योंकि अभी भी 305 करोड़ रुपए बकाया है जबकि सिर्फ 14 दिन शेष बचे हुए हैं। ऐसे में इतने बड़े लक्ष्य तक पहुंचना आसान काम नहीं हैं। 

31 दिसंबर तक 642 करोड़ रुपए वसूली करने का लक्ष्य 
मनपा आयुक्त अश्विन मुदगल ने 2017-18 का सुधारित बजट में प्रस्तुत करते हुए 31 दिसंबर तक 642 करोड़ रुपए वसूली करने का लक्ष्य रखा है। आयुक्त ने तत्कालीन स्थायी समिति सभापति संदीप जाधव के 2017-18 मेंे 2271.97 का बजट प्रस्तुत किया था, जिसमें मनपा आयुक्त ने 12 फीसदी की कटौती करते हुए 1997.33 का बजट प्रस्तुत किया। लेकिन आय के माध्यमों की अनदेखी के कारण 2017-18 में फरवरी तक मनपा की तिजोरी में सिर्फ 1355 करोड़ रुपए ही जमा हो सके। 

बाजार व नगर रचना विभाग भी आय का जरिया 
मनपा की आय बढ़ाने के लिए बाजार विभाग के साथ ही नगर रचना विभाग भी एक बहुत बड़ा जरिया साबित हो सकता है लेकिन उसकी ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। मनपा आयुक्त ने अपने बजट में   बाजार विभाग की से उत्पन्न 0.57 फीसदी दिखाया गया है वहीं ऐसी ही दयनीय हालात नगर रचना विभाग की है। जबकि इन विभागों पर विशेष ध्यान दिया गया तो यह मनपा की आय का बड़ा साधन बन सकते हैं। 

अवकाश के दिन भर सकते हैं टैक्स 
वित्त वर्ष 2017-18 का लक्ष्य पूरा करने के लिए मनपा ने मार्च माह में अवकाश के दिन भी मनपा कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। इसके चलते सभी अवकाश वाले दिन मनपा जोन कार्यालय, महल एवं सिविल लाइन कार्यालय 31 मार्च तक शुरू रहेंगे। 
 

Created On :   18 March 2018 4:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story