कचरा बीनने वालों का होगा रजिस्ट्रेशन, मिलेगा आईकार्ड

NMC has initiated a process to provide identity cards to ragpickers
कचरा बीनने वालों का होगा रजिस्ट्रेशन, मिलेगा आईकार्ड
कचरा बीनने वालों का होगा रजिस्ट्रेशन, मिलेगा आईकार्ड

डिजिटल डेस्क,नागपुर। डिजिटलाइजेशन की ओर तेजी से बढ़ रहे हमारे कदम हर दिशा की ओर है इस कड़ी में अब कचरा बीनने वालों को भी जोड़ा जा रहा है। कचरा बीनने वालों का रजिस्ट्रेशन कर सरकार अब आईकार्ड भी देगी। शहर की गंदगी से कचरा बीनकर उसे बेचकर अपनी जीविका चलाने के साथ ही  संतरानगरी को स्वच्छ बनाने वाले पर्यावरण प्रेमियों को मनपा ने पहचान-पत्र देने की तैयारी कर ली है। पहचान-पत्र वितरण के लिए मनपा ने शहर के  450 लोगों को पंजीकृत कर लिया है। इन सभी को एक विशेष एरिया दिया जाएगा, जहां वह कचरा बीनने का काम करेंगे। साथ ही कबाड़ खरीदने वाले दुकानदारों की सूची को भी तैयार की जा रहा है। भांडेवाड़ी में लगने वाली आग पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी कर ली गई है।

हर रोज निकलता है सैकड़ों टन कचरा
स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल नागपुर को स्वच्छ बनाने के लिए नए-नए तरीके अपनाएं जा रहे हैं। इसके चलते मनपा ने भी एक नया तरीका ढूंढ निकाला है, जिससे शहर को स्वच्छ बनाने में काफी हद तक मदद मिलने वाली है। शहर से हर रोज निकलने वाले 12 सौ टन गीले कचरे में करीब 36 टन सूखा कचरा होता है। शहर के विभिन्न भागों से निकलने वाले कचरे में प्लास्टिक, लोहा, खराब वस्तुएं आदि शामिल होती हैं, जो कचरे के साथ भांडेवाड़ी डम्पिंग यार्ड में जमा होती हैं। इस कचरे से कबाड़ बीनने के साथ ही शहर के अन्य हिस्सों से कबाड़ बीनने का काम यह कचरा बीनने वाले पर्यावरण प्रेमी करते हैं, लेकिन कई बार इनको चोर समझकर भगा दिया जाता है या पुलिस के हवाले भी कर दिया जाता है। इस वजह से पर्यावरण में मदद करने वाले लोगों को अपमान के साथ ही आजीविका उपार्जन के स्रोत का सामने संकट खड़ा हो जाता है। इस समस्या से बचाने के लिए मनपा ने पहचान-पत्र देकर उन्हें कचरा बीनने की अनुमति दे दी है, ऐसे 450 लोगों के नाम पंजीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही जहां यह कचरा बेचा जाता है, उनका भी पंजीयन करने की तैयारी चल रही है। 

डम्पिंग यार्ड की आग पर सीसीटीवी से नजर
भांडेवाड़ी स्थित डम्पिंग यार्ड में लगभग हर रोज आग लगने की घटना होती है और गर्मी में कई बार यह आग ज्यादा भड़क जाती है, ऐसे में यह आग अचानक लगती है या किसी साजिश के तहत इसे अंजाम दिया जाता है, इस संपूर्ण घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए मनपा सीसीटीवी लगाने वाली है, जिसकी प्रक्रिया 4-5 दिन में पूरी हो जाएगी।
-रवींद्र कुंभारे, अतिरिक्त आयुक्त, मनपा

Created On :   19 Jan 2018 12:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story