- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सीवर के पानी से बढ़ा NMC का इंकम,...
सीवर के पानी से बढ़ा NMC का इंकम, 48 करोड़ रुपए मिलेंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीवर का पानी भी NMCके लिए इंकम का जरिया बन गया है। NMC 130 MLD सीवर के पानी को ट्रीट करके साल भर में 15 करोड़ रुपए की कमाई कर रही है। शीघ्र ही और 200 MLD सीवर के पानी को ट्रीट करने की तैयारी है। इससे NMC को साल में 33 करोड़ रुपए मिलेंगे और इस प्रकार सिर्फ सीवर के 330 MLD पानी से ही NMC की तिजोरी में 48 करोड़ रुपए जमा होंगे।
हुआ है त्रिपक्षीय करार
NMC ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (महाजेनको) के साथ ही निजी कंपनी के साथ इसके लिए त्रिपक्षीय करार किया है। नए करार के बाद हर दिन 200 MLD सीवर का पानी महाजेनको मौदा व खापरखेड़ा स्थित विद्युत प्रकल्प को दिया जाएगा। वर्तमान में भांडेवाड़ी स्थिति प्लांट को 130 MLD पानी दिया जाता है, जिसे ट्रीट करने के बाद 17 किलोमीटर दूर कोराड़ी स्थित विद्युत उत्पादन करने वाले प्रकल्प को दिया जाता है। कोराड़ी में इस पानी का उपयोग कूलिंग सिस्टम व राख को बहाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। इससे NMC की कमाई होती है और हर साल 15 करोड़ रुपए मिलते हैं। एक बार फिर 200 MLD सीवर के पानी को ट्रीट के लिए करार किया जा रहा है, जिससे नागनदी में नहीं छोड़ना पड़ेगा और प्रदूषण कम होगा। यह जानकारी NMC आयुक्त अश्विन मुदगल ने चर्चा के दौरान दी।
साफ पानी की भी होगी बचत
आयुक्त ने बताया कि कोराड़ी, खापरखेड़ा व मौदा में विद्युत प्रकल्प को बिजली निर्मिति के लिए बड़े प्रमाण पर साफ पानी दिया जाता है। ट्रीटेड पानी का उपयोग उनके द्वारा करने से साफ पानी की बचत होगी, जिसका उपयोग सिंचाई के साथ ही अन्य मदों में किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोराड़ी विद्युत प्रकल्प को 15 करोड़ रुपए में सीवर का पानी देने का अनुबंध हुआ था, लेकिन जुलाई में सिर्फ 4 करोड़ रुपए दिए गए, शेष वसूल करने की तैयारी चल रही है।
Created On :   27 Jan 2018 1:45 PM IST