- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेट्रो के लिए NMC देगी 73 करोड़ रुपए
मेट्रो के लिए NMC देगी 73 करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क,नागपुर। मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य जनवरी में और स्पीड पकड़ लिया है। इस स्पीड को बनाए रखने के लिए निधि जरूरी है इसलिए NMC ने महामेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को पत्र लिखकर वित्त वर्ष 2018-19 के आगामी बजट में 73 करोड़ रुपए की निधि देने जानकारी दी है। मनपा को मेट्रो परियोजना की कुल लागत के मुकाबले 0.98 प्रतिशत निधि देना है, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अब तक कोई निधि महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए उपलब्ध नहीं कराई गई है। मेट्रो प्रशासन ने कई बार NMC को याद भी दिलाया है, अंतत: बजट में 73 करोड़ रुपए की निधि का प्रावधान संबंधी पत्र मिलने से मेट्रो प्रशासन का उत्साह बढ़ा है।
निधि देने में आगे NIT
मनपा के लेखा विभाग की ओर से निधि उपलब्ध कराने की स्थितियों को स्पष्ट किया है। मनपा के मुकाबले अगर नागपुर सुधार प्रन्यास का मेट्रो परियोजना के लिए दी जाने वाली निधि के योगदान पर नजर डाली जाए तो नासुप्र ने 73 करोड़ रुपए के मुकाबले अब तक 66.43 करोड़ रुपए की निधि उपलब्ध करा दी है।
8,680 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए मिले 2,385 करोड़ रुपए
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8,680 करोड़ रुपए की परियोजना के लिए अब तक 2,385 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। जिसमें से 2,024 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। इसमें जमीन की लागत को जोड़ें तो मिल चुकी निधि 2,827.59 करोड़ रुपए तक जाती है। 2,385 करोड़ रुपए में भारत सरकार की ओर से अब तक 514.97 करोड़ रुपए की निधि मिल चुकी है। वहीं महाराष्ट्र सरकार द्वारा 434.45 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। यहां निधि देने के मामले में राज्य के मुकाबले केंद्र सरकार आगे निकलती दिखाई दे रही है। जबकि निधि दोनों ही सरकारों को बराबरी की उपलब्ध करानी है। सेंट्रल टैक्सेस के अधीन केन्द्र सरकार से 123 करोड़ व महाराष्ट्र सरकार से 26.21 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। बाहरी फंडिंग स्त्रोतों अर्थात जर्मनी की केएफडब्ल्यू व फ्रांस की एएफडी की ओर से अब तक तकरीबन 26 प्रतिशत निधि प्राप्त हो चुकी है। कर्ज के रूप में कुल 4,725 करोड़ रुपए दोनों बैंकों से जुटाए जाने हैं। जिसके मुकाबले अब तक 1,220 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। बता दें कि केएफडब्लू से 500 मिलियन यूरो 3,750 करोड़ रुपए व एएफडी से 130 मिलियन यूरो अर्थात 975 करोड़ रुपए की निधि कर्ज के रूप में मिलेगी।
Created On :   18 Jan 2018 1:54 PM IST