- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना...
गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूलेगी NMC, न्यूसेंस टीम रखेगी नजर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में गंदगी फैलाने पर अब जुर्माना भरना पड़ेगा। NMC (नागपुर महानगर पालिका) ने शहर में कहीं भी गंदगी फैलाने वालों से अब दोगुना जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। शहर में अतिक्रमण के साथ ही सड़क पर पशुओं को बांधना, निर्माण कार्य का मटेरियल सड़क पर रखना, खुले में कचरा फेंकना आदि पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी रिटायर्ड आफिसर्स के ग्रुप न्यूसेंस टीम को दी गई है।
1453 लोगों पर अभी तक कार्रवाई
स्मार्ट सिटी में शामिल नागपुर में स्वच्छ भारत अभियान सहित विभिन्न उपक्रम चलाकर गंदगी न करने की अपील के बावजूद अनेक लोग गंदगी फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर को स्वच्छ रखने के लिए NMC ने न्यूसेंस टीम को नियुक्त किया है। 10 जोन में 10 न्यूसेंस टीम बनाई गई हैं। टीम में एक प्रमुख के साथ 4 अन्य कर्मी हैं। दिसंबर 2017 से टीम ने कार्रवाई शुरू की है। पहले माह में 1453 लोगों पर कार्रवाई कर 4 लाख 27 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
जुर्माना इस तरह है-
सार्वजनिक स्थान पर थूंकना -100 से 200 रुपए
सब्जी दुकानदार द्वारा गंदगी करना -400 रुपए
दुकानदार द्वारा खुले में कचरा फेंकना -400 रुपए
घर का कचरा खुले में फेंकना -100 रुपए
रास्ते पर पशु बांधना-1000 रुपए
रास्ते पर वाहन व जानवर धुलना-1000 रुपए
शैक्षणिक संस्था व कोचिंग का कचरा फेंकना- 1000 रुपए
अस्पताल व लैब का कचरा फेंकना-2000 रुपए
होटल, मॉल, सिनेमा हॉल व मैरिज गार्डन का कचरा फेंकना-2000 रुपए
मांस या संबंधित गंदगी फेंकना-1000 रुपए
वर्कशॉप या गैरेज का कचरा फेंकना-1000 रुपए
खुली जगह में निर्माण कार्य का मटेरियल रखना और {24 घंटे में न हटाने पर बिल्डर पर प्रतिदिन 10 हजार व व्यक्ति पर 2000 रुपए का दंड।
उल्लेखनीय है कि NMC ने उपरोक्त नियम कड़ाई से लागू किया है। इसमें किसी तरह की ढि़लाई नहीं बरती जाएगी। टीम नजर रखते हुए अपने काम में जुट गई है।
Created On :   3 April 2018 1:42 PM IST