टैक्स वसूली में नहीं मिलेगी रियायत: कुकरेजा

No concession in tax recovery
टैक्स वसूली में नहीं मिलेगी रियायत: कुकरेजा
टैक्स वसूली में नहीं मिलेगी रियायत: कुकरेजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा की माली हालत सुधारने के लिए टैक्स वसूली पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 31 मार्च तक टैक्स अनिवार्य रूप से भरना होगा। यह बात NMC स्टैंडिंग कमेटी के   नवनिर्वाचित सभापति वीरेन्द्र (विक्की) कुकरेजा ने कही । उन्होंने कहा कि मनपा की आर्थिक स्थित बहुत अच्छी नहीं है। ऐसे में मनपा की इंकम बढ़ाने के लिए    ध्यान दिया जा रहा है।निर्धारित अवधि तक टैक्स भरना होगा इसमें किसी भी प्रकार की रियायत नहीं मिलने वाली है। पूर्व की छूट वाली गलती सुधारते हुए टैक्स न भरने की स्थिति में नीलामी की कार्रवाई की जाएगी। कुकरेजा ने शपथ-ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से चर्चा की 

सरकार ने मिलने वाली निधि बढ़ाने के प्रयास
श्री कुकरेजा ने बताया कि पुरानी एलबीटी का कलेक्शन कम हुआ। अन्य शहरों को 8-9 सौ करोड़ रुपए मिल रहे हैं, जबकि 60 करोड़ के हिसाब से भी हमारा 720 करोड़ रुपए होता है। सरकार से मिलने वाली निधि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और उसे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

जरूरत को प्राथमिकता
श्री कुकरेजा ने कहा कि उत्तर नागपुर को पश्चिम नागपुर जैसा बनाना है, वहां काम करना है। सबसे ज्यादा जरूरत को प्राथमिकता दी जाएगी। बड़े बीओटी प्रोजेक्ट, झोपड़पट्टी के पट्टे वितरण जैसे विषयों पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। शहर को स्मार्ट और हरा बनाना है।

अन्य विभागों की टैक्स वसूली भी बढ़ाना होगा
उन्होंने कहा कि ठाणे, मुंबई और पुणे जैसे शहरों का उदाहरण देते हुए कहा कि 3 लाख संपत्तिधारकों से 8 सौ करोड़ रुपए टैक्स की वसूला जाता है जबकि हमारे यहां 6 लाख संपत्तिधारकों से 2 सौ करोड़ रुपए मिल रहे हैं। इसे हम 4 से साढ़े 4 सौ करोड़ रुपए पर ले जाने का प्रयास करेंगे। साथ ही अन्य विभागों की टैक्स वसूली को बढ़ाना होगा।हमें बाजार विभाग से सिर्फ 12 करोड़ मिलते हैं, जिसे 60 से 100 करोड़ पर ले जाने के लिए काम करेंगे।

Created On :   6 March 2018 1:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story