- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आपका घर-जमीन कोई खाली नहीं करवा...
आपका घर-जमीन कोई खाली नहीं करवा सकता-नकुलनाथ

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/दमुआ/जुन्नारदेव। सांसद नकुलनाथ ने मंगलवार को कोयलांचल के दमुआ और जुन्नारदेव में रोड शो के जरिए कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया। दमुआ के वार्ड क्रमांक 8 एवं वार्ड 12 में डब्ल्यूसीएल की भूमि पर कई वर्षों से रह रहे वार्डवासियों की विस्थापन की समस्या सुनकर सांसद नकुलनाथ ने कहा कि आप लोग जहां निवासरत हंै उस मकान और जमीन से आपको कोई भी बेदखल नहीं कर सकता। उन्होंने नगरवासियों को आश्वस्त किया कि नकुल-कमलनाथ के रहते दमुआ क्षेत्र की जनता के साथ यह अन्याय नहीं हो सकता। रोड शो के दौरान सांसद ने इस बात से आश्वास्त भी किया कि कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते दमुआ व जुन्नारदेव सहित सम्पूर्ण कोयलांचल क्षेत्र का विकास कभी बाधित नहीं हो सकता। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की विभिन्न समस्याओं को भी सुना तथा समयानुसार निराकरण की भी बात कही।
सांसद आज हर्रई में रोड शो करेंगे: सांसद नकुलनाथ 21 सितंबर को हेलीकॉप्टर से दोपहर 1.00 बजे हर्रई पहुंचकर रोड शो करेंगे। वे शाम 4.10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा शिकारपुर के लिए रवाना होंगे।
साढ़े तीन घंटे चला सांसद का रोड शो
सांसद श्री नाथ मंगलवार को दोपहर 2 बजे जुन्नारदेव पहुंचे। उन्होंने नगर के सभी 18 वार्डों में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से आशीर्वाद मांगा। नगर में जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया गया। उन्होंने लगभग साढ़े तीन घंटे तक रोड शो किया। इसके बाद वे शाम साढ़े 5 बजे हेलीकॉप्टर से जिले की ओर रवाना हो गए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, महापौर विक्रम अहाके, क्षेत्रीय विधायक सुनील उइके सहित कांग्रेस के सभी प्रत्याशी, कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Created On :   20 Sept 2022 10:51 PM IST