पाकिस्तान को कोई कर्ज देने के लिए तैयार नहीं है - योगी

No one is ready to give loans to Pakistan - Yogi
पाकिस्तान को कोई कर्ज देने के लिए तैयार नहीं है - योगी
पाकिस्तान को कोई कर्ज देने के लिए तैयार नहीं है - योगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पाकिस्तान को दूसरे देश कर्ज तक देने को तैयार नहीं है। इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान कंगाल हो गया। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मामले को केंद्र सरकार की ठोस निर्णय लेने की क्षमता का परिचायक ठहराते हुए कहा कि बाबासाहब आंबेडकर अनुच्छेद 370 को अनुचित मानते थे। फिर भी संविधान में उस अनुच्छेद का समावेश किया गया था। संविधान में अनुच्छेद 370 को शामिल करना बाबासाहब का अपमान था। सोमवार को पश्चिम नागपुर में चुनाव प्रचार सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की योजनाआें का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा देश और दुनिया के अंदर भारत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नागपुर की महत्वपूर्ण भूमिका है। अब तो पाकिस्तान भी नागपुर से घबरा रहा है । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कुछ नहीं मिलता है ,इमरान खान भी नागपुर का नाम लेने के लिए विवश है ।

Created On :   14 Oct 2019 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story