- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पाकिस्तान को कोई कर्ज देने के लिए...
पाकिस्तान को कोई कर्ज देने के लिए तैयार नहीं है - योगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पाकिस्तान को दूसरे देश कर्ज तक देने को तैयार नहीं है। इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान कंगाल हो गया। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मामले को केंद्र सरकार की ठोस निर्णय लेने की क्षमता का परिचायक ठहराते हुए कहा कि बाबासाहब आंबेडकर अनुच्छेद 370 को अनुचित मानते थे। फिर भी संविधान में उस अनुच्छेद का समावेश किया गया था। संविधान में अनुच्छेद 370 को शामिल करना बाबासाहब का अपमान था। सोमवार को पश्चिम नागपुर में चुनाव प्रचार सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की योजनाआें का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा देश और दुनिया के अंदर भारत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नागपुर की महत्वपूर्ण भूमिका है। अब तो पाकिस्तान भी नागपुर से घबरा रहा है । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कुछ नहीं मिलता है ,इमरान खान भी नागपुर का नाम लेने के लिए विवश है ।
पाकिस्तान परमाणु शस्त्र की धमकी तो देता है लेकिन वह परमाणु शस्त्र का उपयोग करने की स्थिति में नहीं है। आर्थिक स्थिति खराब होने से पाकिस्तान के लोगों का संयम टूटने लगा है। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा व शिवसेना के नेतृत्व की ही जीत होगी। भाजपा अपने िवचारों के साथ आगे बढ़ रही है। भारत की आर्थिक क्षमता बढ़ी है। दुनिया के देश न केवल भारत से हाथ मिलाने लगे हैं बल्कि भारत का हाथ पकड़कर विकास की राह पर बढ़ने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति से देश तेजी से विकास कर रहा है।
Created On :   14 Oct 2019 10:22 PM IST