ठाकरे परिवार के वारिसों की मुलाकात : शिवसेना की सफाई- नहीं हुई कोई राजनीतिक चर्चा

no political discussion between Aditya and Amit thakre
ठाकरे परिवार के वारिसों की मुलाकात : शिवसेना की सफाई- नहीं हुई कोई राजनीतिक चर्चा
ठाकरे परिवार के वारिसों की मुलाकात : शिवसेना की सफाई- नहीं हुई कोई राजनीतिक चर्चा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजनीतिक हलकों में अपने अलग एटीट्यूड से परिचित ठाकरे परिवार की अगली पीढ़ी की एक्टिविटी भी इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की मुलाकात को कुछ खास माना जा रहा है लेकिन शिवसेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि आदित्य और अमित के बीच राजनीतिक चर्चा नहीं हुई हैं। दोनों की मुलाकात पर कोई विश्लेषण करने की जरूरत नहीं है।

होटल में मुलाकात, चर्चा और भोजन
गौरतलब है कि आदित्य और अमित की लोअर परेल के एक होटल में मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच लगभग आधे घंटे बातचीत हुई। जानकारी के मुताबिक दोनों ने एक साथ भोजन किया। इससे राजनीति हलकों में इसके मायने निकाले जाने लगे थे। इस पर पार्टी ने स्पष्ट करते हुए बताया कि आदित्य मुंबई जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष हैं। आदित्य से एक फुटबॉल मैच आयोजक मुलाकात कर रहे थे। तभी आदित्य ने खिलाड़ी लुईस फिगो से मुलाकात की। वहीं पर अमित भी मौजूद थे। उसी दौरान आदित्य और अमित की मुलाकात हुई। दोनों की मुलाकात को फुटबॉल खेल से जोड़कर ही देखा जाना चाहिए। 

दूसरी ओर राजनीति में अलग-अलग राह पर खड़े शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव और मनसे अध्यक्ष राज के फिर से एक साथ आने को लेकर कयास लगाए जाते हैं लेकिन उद्धव और राज एक कब होंगे। इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन दोनों नेताओं के बेटों ने एक साथ आकर सकारात्मक संकेत दिए हैं।

Created On :   18 Sept 2017 5:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story