बारिश का अलर्ट नहीं- बूंदाबांदी, अगले कुछ दिन तक भारी बारिश की संभावना नहीं

No rain alert, drizzle
बारिश का अलर्ट नहीं- बूंदाबांदी, अगले कुछ दिन तक भारी बारिश की संभावना नहीं
नागपुर बारिश का अलर्ट नहीं- बूंदाबांदी, अगले कुछ दिन तक भारी बारिश की संभावना नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर. रविवार को दिन भर धूप-छांव का सिलसिला जारी रहा। अगले कुछ दिन तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। वातावरण में नमी होने के कारण अगले कुछ दिन तक नागपुर जिले में कुछ जगहाें पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। गरज-चमक रहेगी, लेकिन बारिश का अलर्ट नहीं है। बूंदाबांदी के कारण मौसम खुशगवार बना रहेगा। शनिवार को अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, बादल छाए रहेंगे। बीच-बीच में धूप भी खिलेगी। नागपुर समेत विदर्भ में इसी तरह का वातावरण बना रहेगा। अधिकतम तापमान 30 डिग्री या इससे ज्यादा बना रहेगा। तापमान 30 डिग्री से अधिक होने पर भी गर्मी या उमस का एहसास नहीं हो सकेगा। बूंदाबांदी के कारण गर्मी व उमस से राहत जारी रहेगी।

Created On :   18 Sept 2022 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story