- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चारों तरफ रक्त और बदबूदार माहौल है...
चारों तरफ रक्त और बदबूदार माहौल है इस मटन मार्केट का, नियमों की सरेआम उड़ रही धज्जियां
डिजिटल डेस्क, नागपुर। इतवारी स्थित मछली व मटन मार्केट में नियमों को ताक पर रख मांस की बिक्री की जा रही है। मानद पशु कल्याण अधिकारी करिश्मा गलानी और परिमंडल क्रमांक 3 के पुलिस सहआयुक्त राहुल माकनीकर ने बाजार में जाकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ दिखा कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 26 मार्च 2001 को जारी अध्यादेश में दिए गए किसी भी नियम का यहां पालन नहीं किया जा रहा है। जांच के दौरान पुलिस विभाग के आरआर पाटील, वी.बी. फरताडे भी शामिल थे। स्लॉटर हाउस के निरीक्षण के बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार किया है। निरीक्षण रिपोर्ट के साथ पंचनामा की कॉपी जिलाधिकारी, मनपा पशु संवर्धन उपायुक्त और जीवजंतु कल्याण बोर्ड व पीपल्स फॉर एनिमल्स की संस्थापिका मेनका गांधी को भेजी जाएगी।
इन नियमों का उल्लघंन
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत स्लाटर हाउस के लिए कई नियम बनाए गए हैं। नियम के अनुसार मार्केट में पशुओं के रक्त, मांस या हडि्डयां जमीन पर नहीं बिखरे होने चाहिए लेकिन पूरे बाजार में हर जगह हडि्डयां, मांस के अवशेष रक्त, खाल बिखरे नजर आए।
नियमानुसार दूसरे पशुओं के सामने एक पशु को नहीं काटना चाहिए, लेकिन बाजार में पशुओं के सामने ही पशु को काटा जा रहा था और 20-25 पशु छोटी बदबूदार जगह में बंधे थे। नियमानुसार पशु को काटे जाने के पूर्व 24 घंटे पशु चिकित्सक की निगरानी में रखा जाना जरूरी है, लेकिन बाजार में कोई पशु चिकित्सक नजर नहीं आया। नियमानुसार पशुओं को काटने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले चाकू को हर बार उपयोग के बाद कीटाणुरहित करना जरूरी है, लेकिन बाजार में एक ही चाकू से सुबह से शाम तक पशुओं को काटा जा रहा था।
बताया जाता है कि 30 से 35 छोटी-बड़ी दुकानें हैं। हर दुकानदार के पास 8-10 पशु बंधे हुए थे। चारों तरफ रक्त सना हुआ था जिससे यहां दो मिनट भी खड़ा रहना मुश्किल हो रहा था। स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर उपराजधानी में बूचड़खाने की दुर्दशा के लिए मनपा को ही जिम्मेदार मानकर कार्रवाई की मांग भी की जा रही है।
Created On :   8 May 2019 4:08 PM IST