स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए सुधरेगा शहर का ट्रैफिक

No traffic problem face to going school
स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए सुधरेगा शहर का ट्रैफिक
स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए सुधरेगा शहर का ट्रैफिक

डिजिटल डेस्क, नागपुर. स्कूलों में आते-जाते बच्चों को यातायात के कारण कोई परेशानी न हो इस पर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है। यातायात विभाग का दस्ता उपायुक्त रवींद्र परदेशी के मार्गदर्शन शहर के भीड़ भरे इलाकों व मुख्य मार्गों से सटी स्कूलों का ब्योरा एकत्रित कर रहा है। दस्ता स्कूलों में जाकर वहां के प्रबंधन से चर्चा भी कर रहा है। समन्वय बैठक के बाद उचित उपाय योजना की जा रही है। स्कूल शुरू होने व छूटने के समय स्कूल के आसपास यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। इसके अलावा विभाग ने अभिभावकों से भी सुझाव मांगे हैं। सुझाव के आधार पर सकारात्मक पहल की जाएगी।

इन राहों से गुजरना मुश्किल

शहर के जगनाड़े चौक से गंगाबाई घाट चौक के मुख्य मार्ग पर केशवनगर माध्यमिक स्कूल है। स्कूल के समीप ही एक बस स्टॉप है। करीब 80 फीट चौड़े इस सड़क पर दोनों ओर दिनभर भारी यातायात रहता है। इस कारण यह रास्ता हमेशा ही व्यस्त रहता है लेकिन दोनों चौराहों पर पुलिसकर्मी नहीं रहते। कभी-कभार जगनाड़े चौक पर पुलिसकर्मी नजर आते हैं। यह भी मुख्य स्थान से दूर रहकर अपनी ड्यूटी करते हैं। इस कारण यहां यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाकर वाहनों का आवागमन जारी रहता है। इस सड़क पर स्कूल होने से सुबह 11 बजे और शाम 5 बजे बच्चों की आवाजाही शुरू हो जाती है। इन बच्चों को सड़क के दूसरी तरफ जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वाहनचालक थोड़े समय के लिए भी रुकने को तैयार नहीं रहते। ऐसे में बच्चों को दो वाहनों के बीच के अंतर से होकर गुजरना पड़ता है। हालात इतने विकट रहते हैं कि कभी भी कोई बच्चा वाहनों की चपेट में आ सकता है। कुल मिलाकर चरमरा चुकी यातायात व्यवस्था के बीच बच्चों का भविष्य कदम ताल कर रहा है।

यही हाल महल चिटणीस पार्क के सामने वाली सड़क का है। इस क्षेत्र में न्यू इंग्लिश स्कूल, सीपी एंड बरार हाईस्कूल, डीडी नगर विद्यालय, बिंझाणी महिला महाविद्यालय और थोड़ा आगे बढ़ने पर अन्य स्कूलें हैं। इन स्कूलों में उत्तर व मध्य नागपुर के क्षेत्रों के बच्चे पढ़ते हैं। यहां भी यातायात नियमों का पालन नहीं किए जाने से बच्चाें पर संकट मंडरा रहा है। अग्रसेन चौक से राम कूलर चौक तक पूरे फुटपाथ को व्यवसायियों ने अपने कब्जे में कर रखा है, इसलिए यह फुटपाथ आवाजाही करने लायक नहीं रहे। फुटपाथों के सामने की करीब 10 फीट की सड़क पर व्यावसायियों के वाहन खड़े रहते हैं। ऐसे में बच्चाें को वाहनों के बीच से ही आना-जाना करना पड़ता है। इससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। अग्रसेन चौक से गांधी पुतला चौक तक सेट्रल एवेन्यू रोड के दोनों ओर शालाएं हैं। इस क्षेत्र में कुछ ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने स्थिति खराब कर रखी है। यहां दिन-रात व्यवसायियों के मालवाहक वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। इन पर किसी का नियंत्रण नहीं होने से बच्चों पर खतरा मंडराता रहता है।

 

 

Created On :   3 July 2017 3:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story