लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला नोएडा में मिला

Noida fraudster found in Noida - a dozen cases are registered
लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला नोएडा में मिला
लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला नोएडा में मिला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र में ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी के मामले में फरार नटवारलाल को कोतवाली पुलिस ने नोएडा जाकर दबोचा है। पकड़ा गए जालसाज के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, खंडवा, बालाघाट, नीमच, दमोह आदि में धोखाधड़ी के करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं और पुलिस को इसकी तलाश थी। कोतवाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।  सूत्रों के अनुसार 15 सितम्बर 2019 को महेंद्र शुक्ला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने ऑनलाइन स्वीफ्ट फायनेंस से एक लाख रुपये के पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया था। उसके बाद उनके मोबाइल पर कंपनी की ओर से काल करके कई बार में विभिन्न मदों में 36 हजार रुपये जमा कराए गए लेकिन लोन नहीं मिला। इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गयी थी। प्रकरण की जाँच में मुख्य आरोपी डेविड कुमार चौधरी को बैंक खाता व लिंक मोबाइल सिम उपलब्ध कराने वाले आरोपी कमल कश्यप को बसई सेक्टर 70 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की प्रदेश के कई जिलों की पुलिस को तलाश है और उसकी गिरफ्तारी की सूचना सभी थानों को भेजी गयी है। वहीं आरोपी के अन्य साथी केंद्रीय जेल भोपाल में हैं। 
महिला जनजागरूकता अभियान 
प्रदेश स्तरीय महिला जनजागरूकता अभियान च्सम्मानच्  के तहत रविवार को माढ़ोताल थानांतर्गत टिमरी बेनी खेड़ा ग्राम में आँगनबाड़ी एवं जन साहस संस्था के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया। बेटियों के पूजन से शुरू हुए समारोह में 300 बालिकाओं एवं महिलाओं को नाटक मंचित कर जागरूक किया गया। इसी प्रकार अधारताल स्थित स्कूल ग्राउंड में पुलिस स्टाफ के साथ क्षेत्रीय बस्तियों के लोगों को नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान की जानकारी दी गयी। 

Created On :   25 Jan 2021 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story