- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सुनवाई के दौरान कोर्ट से भागे ...
सुनवाई के दौरान कोर्ट से भागे धोखाधड़ी के आरोपी, गैर जमानती वारंट जारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर । सुनवाई के दौरान कोर्ट के फैसला सुनाते वक्त दो आरोपी फरार हो गए। जिसके बाद कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। आरोपियों के नाम पंकज और जया राठी हैं। उन पर महाजेनको से धोखाधड़ी करने के आरोप में धंतोली पुलिस में भादंवि की धारा 379, 406, 409, 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपी स्टील और लोहे के व्यापारी हैं। वे महाजेनको के परली पॉवर स्टेशन के काम मंे उप ठेकेदार थे।
महाजेनको का आरोप है कि आरोपियों ने 22 चेक चुरा कर 2 करोड़ 20 लाख रुपए का गबन कर लिया। जिसके बाद महाजेनको ने पुलिस मंे एफआईआर दर्ज कराई थी। सत्र न्यायालय ने उन्हें सशर्त जमानत दी थी। उन्हें 1 करोड़ 17 लाख रुपए महाजेनको को आरटीजीएस के तहत ट्रासंफर करने को कहा गया था। इससे राहत पाने के लिए आरोपी हाईकोर्ट गए तो हाईकोर्ट ने उन्हें आरटीजीएस से ट्रांसफर की जगह 1 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी देने को कहा और इसके लिए उन्हें 6 माह का समय दिया गया। आरोपी हाईकोर्ट से किए गए वादे के अनुसार बैंक गारंटी नहीं दे सके। इसी बीच निचली अदालत में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की। कोर्ट इस पर अपना फैसला सुना ही रहा था कि आरोपी कोर्ट से भाग निकले।
चार्टर्ड अकाउंटेंट की कार से नकद 60 हजार चोरी
एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की कार का कांच फोड़कर अज्ञात चोर ब्रिफकेस चुरा ले गए। ब्रिफकेस के अंदर 60 हजार रुपए नकद और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्लाॅट नं 84, स्वावलंबी नगर, नागपुर निवासी जगदीश पुरुषोत्तम जोशी (47) पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। गुरुवार को सुबह करीब 11 से 11.35 बजे के दरमियान वह अपनी कार क्रमांक एमएच- 31, एफए - 4003 से कोतवाल नगर में किसी काम के सिलसिले में गए हुए थे। उन्होंने अपनी कार को प्लाॅट नं 46 सामने, गुरुदेव हीरो शोरूम के बगल में पार्किंग की थी। इस बीच अज्ञात चोर उनकी कार के पीछे की खिड़की का कांच फोड़कर अंदर रखा ब्रिफकेस चुरा ले गए। जिसमें नगद और कुछ दस्तावेज थे। अपना काम निपटाकर जब वह कार के पास पहुंचे तो कार का कांच फूटा और ब्रिफकेस गायब था। फरियादी जगदीश जोशी ने प्रतापनगर थाने में शिकायत की।
Created On :   20 Dec 2019 2:11 PM IST